Published On : Thu, Dec 27th, 2018

इंटरनेशनल स्पीड स्केटिंग में 150 खिलाड़ियों को मेडल

Advertisement

विदेशों से भी पहुंचे टूर्नामेंट में खिलाड़ी

नागपुर: हिलफोर्ट पब्लिक स्कूल और स्पीड स्केटिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया की ओर से इंटरनेशनल स्पीड स्केटिंग का तीन दिवसीय आयोजन अंबाझरी स्थित स्केटिंग रिंक में शुरू हुआ है. इसमें गुरुवार को 150 खिलाड़ियों को मेडल दिए गए.

इस टूर्नामेंट में भारत समेत नेपाल और घाना देश के खिलाड़ी भी इसमें शामिल हुए है. नागपुर से 65, विदेश से 7 और तामीलनाडु के करीब 120 प्रतियोगी इस टूर्नामेंट में शामिल हुए है. घाना देश से इस प्रतियोगिता में आए पॉल करेंक्ये जो 28 साल के है.

उन्होंने गुरुवार को गोल्ड मेडल जीता. उन्होंने बताया कि वे अपने देश से यहां टूर्नामेंट में शामिल होने आए हैं. इसके साथ ही हर्ष कनोजिया ने गोल्ड मेडल, वेद बालपांडे ने गोल्ड मेडल, सम्यक फाड़े को सिल्वर मेडल, राघव बांगड़े को सिल्वर मेडल दिया गया.

इसके साथ ही आदित्य कहाकर को भी मेडल मिला. इस टूर्नामेंट में ढाई साल से लेकर 28 साल तक के खिलाड़ी शामिल हुए है. इसमें देश के 11 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है.