Advertisement
नागपुर: जिला अधिकारी ग्राहक कल्याण परिषद के सदस्य मो शाहिद शरीफ़ कि शिकायत पर नापतौल विभाग के अधिकारी अनिल गुलाने द्वारा नागपुर एयरपोर्ट पर ग्राहकों के सामान को मापने वाली मशीनों कि जाँच की गई जिसमें २१ नापतोल यात्रा मैं से २ वपर मैं नहीं और १ यंत्र में 200 किलोग्राम काम माप पाया गया जो के मैक्सिमम एरर पर्मिसबल से ५० kgrm अधिक था ।
जाँच के बाद उस यंत्र बंद कर नोटिस दे कार सर्टिफ़िकेशन करने को कहा गया । पैसेंजर की ओर से १ kg पर ५०० रू तक लिए जा रहे थे
अधिक समान होने की वजह से। यात्रा के पूर्व अधिक सामान के वज़न की बुकिंग कराने पर 300 रुपया प्रति किलो एयरलाइंस द्वारा लिया जाता है और यात्रा करते समय अधिक वज़न होने पर प्रति किलो 500 रुपया के हिसाब से एयरलाइंस द्वारा राशि दी जाती।