Published On : Thu, Jul 20th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

नागपुर एयरपोर्ट के वज़न माप यंत्र में मीली शॉट डिलीवरी ,21 में से 1 यंत्र मे २०० kgrm कम

Advertisement

नागपुर: जिला अधिकारी ग्राहक कल्याण परिषद के सदस्य मो शाहिद शरीफ़ कि शिकायत पर नापतौल विभाग के अधिकारी अनिल गुलाने द्वारा नागपुर एयरपोर्ट पर ग्राहकों के सामान को मापने वाली मशीनों कि जाँच की गई जिसमें २१ नापतोल यात्रा मैं से २ वपर मैं नहीं और १ यंत्र में 200 किलोग्राम काम माप पाया गया जो के मैक्सिमम एरर पर्मिसबल से ५० kgrm अधिक था ।

जाँच के बाद उस यंत्र बंद कर नोटिस दे कार सर्टिफ़िकेशन करने को कहा गया । पैसेंजर की ओर से १ kg पर ५०० रू तक लिए जा रहे थे

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

अधिक समान होने की वजह से। यात्रा के पूर्व अधिक सामान के वज़न की बुकिंग कराने पर 300 रुपया प्रति किलो एयरलाइंस द्वारा लिया जाता है और यात्रा करते समय अधिक वज़न होने पर प्रति किलो 500 रुपया के हिसाब से एयरलाइंस द्वारा राशि दी जाती।

Advertisement
Advertisement