Published On : Fri, Oct 26th, 2018

मेहमान महापौरों को क्या दिखाएंगी मेज़बान महापौर !

Advertisement

File Pic

– आंदोलनकारियों और विरोधियों को दी जा रही चेतावनी

नागपुर : नागपुर महापौर की मांग पर राज्य महापौर परिषद् का नागपुर में आयोजन किया जा रहा है. कल शनिवार से एकदिवसीय परिषद् के उपरांत आमंत्रित महापौरों में से उपस्थित महापौरों को सुरेश भट्ट सभागृह और अम्बाझरी स्थित स्वामी विवेकानंद स्मारक,स्मार्ट सिटी वॉर रूम के सिर्फ दर्शन करवाए जाएंगे. बहुत हुआ तो उन्हें प्रदूषित पानी से बिजली विभाग का बिजली निर्माण प्रकल्प दिखाया जाएगा.

जबकि मनपा में दर्जनों अधूरे प्रकल्पों के वीडियो दिखाकर खुद की पीठ थपथपाने की कोशिश की जाएगी. इन असफल प्रोजेक्ट में 24 बाय ७ जलापूर्ति योजना, बंद ग्रीन बस, डिम्ट्स का बंद का अल्टीमेटम, बस ऑपरेटरों का ४ माह से बकाया, कर्मचारियों का बकाया, अनिश्चित कालीन बंद आंदोलन की चेतावनी, ठेकेदारों का पिछले १५ दिनों से जारी बकाया चुकता, दर माह सेवानिवृत होते जा रहे कर्मी नई भर्ती नहीं, लगभग आधे पद रिक्त, मनपा में पूर्णकालीन मनपायुक्त और मुख्य लेखा व वित्त अधिकारी का आभाव, बाहरी अधिकारियों का हुजूम, भांडेवाडी कचरा डंपिंग यार्ड से पूर्व-दक्षिण नागपुर की अस्वस्थ्यता शामिल हैं.