Advertisement
मौदा (नागपुर)। लगातार हो रही तूफानी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. किसानों के लिए ये बारिश फायदेमंद है, लेकिन अनेकों की वित्तहानी हुई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से यहां के मदन लक्ष्मण निखारे का परिवार सड़क पर आ गया है. तूफानी बारिश से मदन के घर का टिन शेड उड़ गया तथा दीवार गिर गई. कपडे, खाने-पीने की चीजें सब अस्त-व्यस्त हो गया. भाग्य से बिजली आपूर्ति खंडित थी, जिससे कोई जीवित हानि नही हुई. पड़ोसियों की सहायता से उन्होंने रात गुजारी. दो दिनों से पड़ोसियों ने खाने की व्यवस्था की. लापका ग्राम पंचायत सदस्य धर्मराज मदनकर ने घटनास्थल जाकर निरिक्षण किया और अधिकारियों को घटना की जानकारी दी. तहसीलदार ने पटवारी भेजकर घटनास्थल की जांच की. शासन तुरंत आवश्यक मदद करे ऐसी मांग मदन निखारे ने की है.