Published On : Tue, Jun 23rd, 2015

बुटीबोरी : एम.आय.डी.सी. बुटीबोरी में योग दिवस मनाकर किया वृक्षारोपण


KEC BUTIBORI YOGA DAY 3
बुटीबोरी (नागपुर)।
योग दिवस के अवसर पर एन.आय.पी.एम, केईसी कर्मचारी गृह निर्माण संस्था और पतंजलि के संयुक्त पद्धति से भव्य योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान भारी बारीश होने के बावजूद भी केईसी इंटरनेशनल लि, बुटीबोरी स्थित आस्थापन मे सर्व स्तरों से लगभग 600 कामगार व कर्मचारी जैसे, ठेकेदारी कामगार, माथाडी कामगार, अप्रेंटीस तथा आस्थापन के सभी स्थायी कामगार व कर्मचारी जिनमे महाव्यवस्थापक-कार्य भी शामिल थे. बिना रूके 1 घंटा बडे ही हर्षाेल्ल्हास के साथ पतांजलि के पदाधिकारी सचिन और शोभा भागीया के मार्गदर्शन मे योगासन व प्राणायाम करके योग दिवस मनाया. सुरक्षा तथा आरोग्य को ध्यान मे रखते हुए तथा योग दिवस को महत्व देते हुए उत्पादन को दुय्यम स्थान दिया गया और इस 1 घंटे के दौरान पूरा उत्पादन बंद रखकर योगासन व प्राणायाम का कार्यक्रम मनाया गया.

ठेकेदारी कामगार, माथाडी कामगार, अप्रेंटीस तथा आस्थापन के सभी स्थायी कामगार व कर्मचारी ने जो योगदान इस कार्यक्रम मे दिया, उसकी पतांजलि के सभी पदाधिकारीयोने किसी भी आस्थापन मे इस प्रकार का इतना बडा योगदान आज तक नही मिला ऐसे कहेते हुए कार्यक्रम की काफी प्रशंसा की. उसी प्रकार केईसी कर्मचारी काॅलोनी मे कामगारों की पत्नीयों तथा बच्चों के लिये भी प्राणायाम व योगासन का कार्यक्रम रखा गया और सिखाया गया. इस कार्यक्रम मे प्रमुख अतिथी अतुल पांडे (अध्यक्ष-व्ही.आय.ए.), अॅड. यशपाल आर्या, शोभा भागिया, इंदू भोसले उपस्थित थे. इन्होंने अपने दो शब्दोंमे योग तथा प्राणायाम का अपने जिवन मे क्या महत्व है यह बताया. एन.आय.पी.एम. के रमेश संगारे, आनंद टोल, रणजित पांडे भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत मे कामगारों की पत्नीयों और बच्चों ने वृक्षपण करके इस धरती को हराभरा करने का संदेश दिया.

KEC BUTIBORI YOGA DAY1
कार्यक्रम की सफलता के लिए केईसी कंपनी के प्रदीप राऊत (वरिष्ठ व्यवस्थापक-मानव संसाधन), ऋषीकेष टोल, के.आर.रामाकृष्णन, माधुरी हेलचेल, निसार खान, तुषार खरालकर, कामगार प्रतिनिधि, प्रशांत चिमुरकर, रवि गावंडे, वसंत नागपुरे, महेंद्र रहांगडले और बाकी कामगारोंने बडा योगदान दिया तथा पटले ठेकेदार के कामगारोंने हाऊस किपींग मे सहयोग किया.
KEC BUTIBORI YOGA DAY 2

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement