Published On : Thu, Apr 5th, 2018

मारवाड़ी महिला समिति का पदारोहण-2018 समारोह उत्साह से संपन्न

Advertisement


नागपुर: संस्कार वही- सोच नई के घोष वाक्य के साथ आज मारवाड़ी महिला समिति की नागपुर शाखा का पदारोहण समारोह होटल संेटर प्वाइंट, रामदासपेठ में उत्साह व उमंग के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर समाज व समिति की सखियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सावित्री बापना व विशेष अतिथि महा. प्रांत अध्यक्ष पद्मा गोयनका, मुख्य अतिथि राष्ट्रीय दक्षिणांचल उपाध्यक्ष रेखा राठी, वरिष्ठ मार्गदर्शक शारदा मेहाड़िया व कुमकुम अग्रवाल उपस्थित थीं। कार्यक्रम का आरंभ सभी उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। समिति की नई अध्यक्ष सुमन मालू व सचिव अंजू मंत्री सहित संपूर्ण कार्यकारिणी के सदस्यों को अतिथियों ने शपथ दिलाई। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पूर्णिमा गोयल ने कहा कि आज नारी उत्तरोतर प्रगति पथ की ओर अग्रसर है वहीं अपने संस्कारों को भी सहेजकर रखने में उसका कोई सानी नहीं है। पूर्व सचिव सुषमा अग्रवाल व कोषाध्यक्ष इंदू ढांढनिया ने किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में सभी अतिथियों व वरिष्ठों की उपस्थिति में पूर्व पदाधिकारियों ने निर्वाचित नए पदाधिकारियों से ‘पिन एक्सचेंज’ कर उन्हें उनका पदभार सौंपा। स्वागत गीत व नृत्य पूजा अग्रवाल, मंजू, रजनी व स्वाति अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रकल्प अधिकारी प्रीति खेमका व सीमा अग्रवाल ने तैयार की। कार्यक्रम का सरस संचालन शोभा लोया ने किया। पिछले दो वर्षों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों का प्रशस्ती पत्र देकर अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में निशा बालासरिया, माया शर्मा, अनीता डालमिया, किरण मंत्री , मंजूला खंडेलवाल, कविता गोयल, सरोज अग्रवाल सहित समिति की सभी सखियों ने अथक प्रयास किया।

2018-2020 के पदाधिकारियों में अध्यक्ष के रूप में सुमन मालू, सचिव अंजू मंत्री, सलाहकार कुमकुम अग्रवाल, शारदा मेहाड़िया, सरोज पसारी, संतोष लाहोटी, उर्मिला अग्रवाल, माधुरी मोदी, निशा बालासरिया, निर्वाचित अध्यक्ष के रूप में मीना अग्रवाल, उपाध्यक्ष शोभा लोया, विजयश्री सारडा, सुषमा अग्रवाल, सहसचिव अनिता डालमिया, माया शर्मा, कोषाध्यक्ष इंदू ढांढनिया, सहकोषाध्यक्ष अल्का राठी, प्रचार मंत्री रजनी अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य किरण मंत्री, सुनीता गोयल, स्वाति अग्रवाल, कविता गोयल का समावेश है। वहीं नेत्रदान समिति में आशा सारडा, मंजूला खंडेलवाल, सरिता पसारी, महिला सशक्तिकरण समिति में सरला सोमाणी, पूजा अग्रवाल, रितू सारडा, पर्यावरण समिति में सरोज अग्रवाल, गायत्री पनपालिया, सुशीला मंत्री, प्रौढ़ शिक्षा व सेवा समिति में सीमा अग्रवाल, प्रेमलता अग्रवाल, पद्मा अग्रवाल, बाल विकास समिति में श्रीरंगा माहेश्वरी, सरस्वती बगड़िया, शशि संघी, स्वास्थ्य सेवा समिति में मधु सारडा, शकुंतला अग्रवाल, अनिता मालू का समावेश है।