Published On : Wed, Feb 18th, 2015

दर्यापुर : अल्पभूधारक किसान की आत्महत्या

Advertisement


अउपज और कर्जबाजारी से था परेशान

दर्यापुर (अमरावती)। तहसील के थिलोरी गांव के अल्पभूधारक युवा  किसान गजानन देवराव खंडारे ने बुधवार को अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है कि गजानन खरिफ और  रबी की अउपज से परेशान था. उस पर बैंक व निजी लोगों का क र्ज भी होने से वह परेशान था.  मौत से पहले लिखी एक चिठ्ठी में उसने अपनी मौत के लिए सरकार को जिम्मेदार बताया है.

आटो बेचना पड़ा
जानकारी के अनुसार गजानन के पास इसी गांव में ढाई एकड़ का खेत था. लेकिन अउपज के कारण वह परेशान हो गया. फिर भी उसने हिम्मत न हारते हुए पूरक व्यवसाय के रुप में आटो चलाने काम शुरु किया. लेकिन उस पर भी बीमारी के कारण उसे अपना आटो तक बेचना पड़ा. परिवार का पालन पोषण कैसे करें इस चिंता में घुल रहा था. बुधवार को उसने अपने घर में पुत्री के दुपट्टे से खुद को फांसी लगा ली. जिप सदस्य बलवंत वानखड़े ने खंडारे परिवार को भेंट व अधिकारियों से मिलकर इस परिवार को आर्थिक मदद की अपील की.

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement