Published On : Wed, Jul 3rd, 2019

बारिश के कारण कई ट्रेन रद्द, मुंबई जानेवाले यात्री परेशान

Advertisement

नागपुर: मुंबई में जारी भारी बारिश के कारण वहां का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. लोकल ट्रेन समेत शहर की यातायात समस्या पर भी बारिश का बहुत असर हुआ. मुंबई से नागपुर आनेवाली और नागपुर से मुंबई जानेवाली ट्रेनों में भी काफी फेरबदल देखने को मिल रहा है. इस फेरबदल के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रेन कई घंटे लेट हो रही हैं तो वहीं कई यात्री भी बारिश में फसने की समस्याओं की जानकारी सामने आई है.गाड़ी संख्या 12140 नागपुर – मुंबई सेवाग्राम एक्सप्रेस दिनांक 1 जुलाई 2019 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी भुसावल रेल्वे स्थानक पर शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई.गाड़ी संख्या 11402 नागपुर – मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस व्हाया नांदेड़ दिनांक 1 जुलाई 2019 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी नाशिक रेल्वे स्थानक पर शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई तथा गाड़ी क्रमांक 11401 मुंबई – नागपुर नंदीग्राम एक्स्प्रेस व्हाया नांदेड़ दिनांक 2 जुलाई 2019 को अपने मुंबई गंतव्य स्थान से प्रस्थान न होकर नाशिक से नागपुर आएगी.

गाड़ी संख्या 22886 टाटानगर – मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस दिनांक 30 जून 2019 को टाटानगर से चलने वाली गाड़ी ईगतपूरी रेल्वे स्थानक पर शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई तथा गाड़ी क्रमांक 22885 मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस – टाटानगर अंत्योदय एक्स्प्रेस दिनांक 2 जुलाई 2019 को अपने मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस गंतव्य स्थान से प्रस्थान न होकर ईगतपुरी से टाटानगर जाएगी. गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा – मुंबई सीएसटी एक्सप्रेस दिनांक 30 जून 2019 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी ईगतपूरी रेल्वे स्थानक पर शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई. गाड़ी संख्या 18030 शालीमार – लोकमान्य तिलक टर्मिनस कुर्ला एक्सप्रेस दिनांक 30 जून 2019 को शालीमार से चलने वाली गाड़ी खेरवाड़ी रेल्वे स्थानक पर शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई.

गाड़ी संख्या 12106 गोंदिया – मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस दिनांक 1 जुलाई 2019 को गोंदिया से चलने वाली गाड़ी नाशिक रेल्वे स्थानक पर शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई. गाड़ी संख्या 12290 नागपुर – मुंबई दूरोंटो एक्सप्रेस दिनांक 1 जुलाई 2019 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी नाशिक रेल्वे स्थानक पर शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई तथा गाड़ी क्रमांक 12289 मुंबई – नागपुर दूरोंटो एक्सप्रेस दिनांक 2 जुलाई 2019 को अपने मुंबई गंतव्य स्थान से प्रस्थान होकर नागपुर आएगी. गाड़ी संख्या 12102 हावड़ा – लोकमान्य तिलक टर्मिनस ज्ञानेश्वरी सुपर डीलक्स एक्सप्रेस दिनांक 30 जुन 2019 को हावड़ा से चलने वाली गाड़ी इतगपुरी रेल्वे स्थानक पर शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई. गाड़ी संख्या 12290 नागपुर – मुंबई दूरोंटो एक्सप्रेस दिनांक 1 जुलाई 2019 को नागपुर से चलने वाली गाड़ी नाशिक रेल्वे स्थानक पर शॉर्ट टर्मिनेटेड की गई तथा गाड़ी क्रमांक 12289 मुंबई – नागपुर दूरोंटो एक्सप्रेस दिनांक 2 जुलाई 2019 को अपने मुंबई गंतव्य स्थान से अपने निर्धारित समय से मुंबई से देरी से चलेगी तथा नागपुर देरी से आएगी.