आर.आर. पाटिल और गोविंद पानसरे को श्रद्धांजलि अर्पण
कन्हान (नागपुर)। राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित सर्व दलीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम डा. बाबासाहब आंबेडकर चौक कन्हान में संपन्न हुआ. इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री आर.आर. पाटिल और कॉम्रडे गोविंद पानसरे को श्रद्धांजलि अर्पण करके लाल सलाम दिया गया.
आंबेडकर चौक कन्हान में सर्वदलीय श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अध्यक्ष स्थान पर शरद डोनेकर, उपाध्यक्ष जि.प. नागपुर के हांथों आर.आर. पाटिल और गोविंद पानसरे की प्रतिमा को माल्यार्पण किया गया. इस दौरान नरेश बर्वे, किशोर बेलसरे, गणेश पानतावने, करुणा आष्टानकर, गणेश भोंगाडे, नेवालाल सहारे, राजेंद्र शेंदरे आदि की प्रमुख उपस्थिती थी. दो मिनिट मौन धारण करके आर. आर. पाटिल व गोविंद पानसरे को श्रद्धांजलि अर्पण करके लाल सलाम दिया गया. इंसान मरेगा लेकिन विचार जिंदा रहेंगे ऐसा राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस की ओर से संबोधित किया गया. जीवन में परिवर्तनवादी अच्छे विचारों को ग्रहण करके गुटखा, बुरे वेतन से दूर रहे तभी सच्चा सामाजिक परिवर्तन होगा. तंबाकूयुक्त और नशीले पदार्थ पर शासन ने बंदी करे ऐसी मांग की गई. कार्यक्रम का सूत्र संचालन राष्ट्रवादी के युवा नेता सतीश भसारकर ने तथा आभार रोशन यादव ने व्यक्त किया.
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में निशांत मोटघरे, दीपक कुंभारे, प्रेमलाल राठोड, स्वप्निल वाघधरे, रोशन फुलझेले, रिंकेश चौरे, मिलिंद वाघधरे, बबन रायपुरे, विशाखा पाटिल आदि अधिक संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने श्रद्धांजलि अर्पण की.

