Published On : Sat, May 20th, 2017

महात्मा फुले बाजार में लगी भीषण आग, दस दुकानें जली

Advertisement


नागपुर: 
शनिवार को चार बजे के करीब महात्मा फुले बाजार की पीछे की दुकानों में अचानक आग लग गयी. जिसके कारण करीब दस दुकाने जल गयी. इनमे ज्यादातर दुकानें फलों की और सब्जियों की थी. बाजार के दुकानों के मालिकों का कहना है की यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है. लेकिन अग्निशमन विभाग का कहना है की आग की वजह व्यापारियों द्वारा फलों को पकाने के लिए कैल्शियम कार्बोराइट का उपयोग किया जाता है और ज्यादा गर्मी बढ़ने की वजह से इसके कारण ही यह आग लगी. इस आगजनी में दुकानों में रखा सारा माल जलकर राख हो गया. इसमें गनीमत है की किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. अग्निशमन विभाग की दस गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. दोपहर में लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप धारण कर लिया.

जिसके कारण आग से उठनेवाला धुवा दूर से ही दिखाई देने लगा था. इस धुएं के कारण मार्किट परिसर में कुछ दिखाई भी नहीं दे रहा था. इस परिसर में ट्रैफिक काफी होता है और जगह जगह पर सीमेंट की सड़कें बनाने का कार्य शुरू है. जिसके कारण भी अग्निशमन की गाड़ियों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.साथ ही इसके तमाशबीनो के कारण भी आग बुझाने के दौरान विभाग कर्मियों को काफी परेशान होना पड़ा.