Published On : Fri, Jan 20th, 2017

‘महा-मेट्रो’ में शामिल माझी मेट्रो

Advertisement


नागपुर:
माझी मेट्रो अर्थात नागपुर महामेट्रो अब महा-मेट्रो के अधीन काम करेगी। इस संबंध में एक निर्णय शुक्रवार को नई दिल्ली में लिया गया। एनएमआरसीएल (नागपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन) अब महा – मेट्रो अर्थात ‘महाराष्ट्र मेट्रो’ में तब्दील हो चुकी है।

मुंबई रीजन की मेट्रो परियोजनाओं को छोड़ शेष सभी मेट्रो परियोजनाएं महा-मेट्रो के तहत आएंगी। इसमें नागपुर और पुणे मेट्रो का समावेश है। यह निर्णय नई दिल्ली स्थित केंद्रीय शहर विकास मंत्रालय में शुक्रवार को एनएमआरसीएल के शेयर धारकों के निदेशक मंडल ने निर्णय लेकर एनएमआरसीएल को महा-मेट्रो के तहत फिर से संवैधानिक दर्जा प्रदान किया है। इस बैठक के बाद एनएमआरसीएल के नाम से यह आखरी बैठक बताई गई है।

महाराष्ट्र सरकार और भारत सरकार ने अपने नाम निर्देशित 5 निदेशकों को महा-मेट्रो मंडल में नामांकित किया। केंद्रीय कार्पोरेट मामलों के मंत्रालय से इस पुनर्गठन को औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद महा-मेट्रो बोर्ड की पहली बैठक जल्द ली जाएगी।