
पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय और जल आपूर्ति व स्वच्छता विभाग, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) ने महाराष्ट्र में ‘स्वच्छता सम्मेलन’ और “दरवाजा बंद” अभियान का शुभारंभ अमिताभ बच्चन ने किया।
यशवंतराव चव्हाण में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर के अलावा बबनराव लोणीकर, पंकजा मुंडे, गिरीष महाजन, परमेश्वरन अय्यर आदि उपस्थित थे।
अमिताभ बच्चन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वछ भारत अभियान जुड़ने के लिए कहा तो मुझे इस पर गर्व हुआ। इसके लिए मैं हमेशा उपलब्ध हूं। “दरवाजा बंद” अभियान और इसके शीर्षक पर भी खूब चर्चा हुई।










