Published On : Thu, Apr 30th, 2015

आलापल्ली : महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद की कार्यकारिणी गठित

Maharashtra state teacher council
आलापल्ली (गड़चिरोली)। सार्वजनिक बांधकाम विभाग आलापल्ली में हालही में हुई सभा में जिला परिषद निजी, आश्रम स्कूल के शिक्षकों की अनुमति से अहेरी तालुका महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद की कार्यकारिणी गठित हुई. ये कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष अविनाश तालापल्लीवार, जिला उपाध्यक्ष संतोष जोशी, जिला कोषाध्यक्ष निलेश विश्रोजवार, मुक्कावार, सुरेश कल्पल्लीवार के प्रमुख उपस्थिति में गठित की गई.

इस दौरान महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद अहेरी तालुका अध्यक्ष मधुकर रापतीवार, तालुका कार्यवाहक रमेश बांदेकर, तालुका संघटक कुणाल कोवे, अध्यक्ष सतीश खाटेकर, जे.जी. पुलगमकर, सहकार्यवाहक विलास ओलेहिवार, बापू आत्राम, विशाल कोटगीरवार, महिला आघाडी, योगिता नैताम, लक्ष्मी मडावी, सुगंधा सदमेक, शुक्ला मंडल, प्रसिद्धि प्रमुख यू.के. जेगठे, एन.व्ही नागरे, कार्यकारणी राजू आत्राम, बापू ठाकुर, जल्लेवार, पठान येलमुले, कलकोटवार, सोनटक्के, दहिफडे, गांगरेड्डीवार, एल.ए. शेख, सच्चावर, एम.एम. देवतले आदि का चयन किया गया.

नए से गठित की गई महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के कार्यकारिणी को जिला अध्यक्ष अविनाश तालापल्लीवार और संतोष जोशी ने गहराई से मार्गदर्शन किया. अहेरी तालुका के विभिन्न शैक्षणिक समस्या और शिक्षकों की समस्या एक साथ आकर सुलझाना ऐसा आवाहन नई कार्यकारणी के सामने है. परिषद के उद्देश के अनुसार तालुका के शिक्षक संघटना कार्य करेगी.

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन चांदेवार, प्रास्ताविक विश्रोजवार, तथा आभार तालुका संघटक कुणाल कोवे ने माना. नई कार्यकारिणी को जिला कार्यवाह प्रमोद खांडेकर, सत्यम चकिनाराप और जिला तथा विभागीय कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने आगे के कार्य के लिए शुभकामनाए दी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement