Published On : Wed, Jul 1st, 2020

महाराष्ट्र सिंधी समाज संगम : मोटवानी अध्यक्ष तलरेजा महासचिव

Advertisement

नागपुर: पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले संघठन विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी और उल्लासनगर शहर अध्यक्ष प्रकाश भाई तलरेजा को महाराष्ट्र सिंधी समाज संगम में अध्यक्ष और महासचिव नियुक्त किया गया है।। पूना के श्री धनराज भाई मंघनानी प्रमुख वरिष्ठ चीफ सलाहकार होंगे। विश्व सिंधी सेवा संगम के संस्थापक दादा गोपाल सजनानी के प्रेरणा और आश्रीवाद से इस संगठन का शुभारंभ महाराष्ट्र में सिंधी समाज के राजनीतिक संरक्षण और  राजनीतिक अधिकार हेतु किया गया है। अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि संगठन में पूरे महाराष्ट्र के सिंधी समाज के दिग्गज राजनेता के साथ सभी राजनीतिक पार्टियों से जुड़े सिंधी समाज के मान्यवर जुड़े होंगे।महाराष्ट्र में जो जो सिंधी समाज से अनेक सर्वोच्च राजनीतिक पदों पर कार्यरत होकर समाज की सेवा कर रहे है।वह सभी संगठन से जुड़कर अपनी सेवाएं देंगे।।यह संगठन पूरे महाराष्ट्र के सिंधी समाज को जोड़कर राजनीति में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा।और जो भी राजनीति में  जुड़कर  समाज की सेवा का संकल्प करेंगे उन्हें इसमें पूरा सहयोग किया जाएगा।महासचिव प्रकाश  भाई तलरेजा ने बताया।।पूरे महाराष्ट्र अलग अलग क्षेत्रो से  सिंधी समाज को जोड़ संगठन की पूरी मजबूत टीम की घोषणा की जाएगी।।संस्थापक सरंक्षक दादा गोपाल सजनानी होंगें।उनके मार्गदर्शन में कार्य किये जायेंगे।। मोटवानी और तलरेजा को विश्व सिंधी सेवा संगम के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन डॉ राजू मनवानी , अनूप थारवानी, भारती छाबरिया, श्रीमतीउषा गोपाल सजनानी, धनराज भाई मंघनानी,, हिंगणघाट के नगर अध्यक्ष  प्रेम बसंतानी, डॉ विन्की रुघवानी, डॉ गुरमुख ममतानी, डॉ राकेश कृपलानी, हरीश भाई उधवानी अमरावती, मनीष बजाज अमरावती ,  सोनू भाई विशनानी उल्लासनगर, प्रदीप जोधानी, नानकराम नेभवानी ,जेसाभाऊ मोटवानी वडसा,  जगदीश भाई मिहानी, नरेश लालवानी, वीरभान केवलरमानी, नरेश जुम्मानी, महेश ग्वालानी, विजय विधानी ,कैलाश केवलरमानी, प्रोफेसर विजय केवलरमानी सर्व श्रीमती कंचन जगयासी,  लता भागिया,सुनीता बजाज, पूजा मोरयानी, अर्चना छाबरिया, हिमांशी मुलतानी उषा आमेसर, एडवोकेट मीरा भम्भवानी, डॉ हिना  मुनियार, दीपा आइलसिंघानी , आँचल शर्मा उल्लासनगर ,अजित बुधवानी थाने, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष राजू भाई माखीजा, भगवानदास आहूजा वर्धा ,गोपीचंद धनवानी अकोला, आत्माराम पुरसवानी अमरावती ,विनोद चांदवानी,गोंदिया ,अनुराधा मोटवानी हिंगणघाट,  सहित अनेक सिंधी समाज के मान्यवरों ने बधाई देकर प्रोत्साहित किया है।