Published On : Sun, Mar 21st, 2021

फडणवीस बोले- शरद पवार की बातें हैरान करने वाली, अनिल देशमुख का इस्तीफा जरूरी

Advertisement

एंटीलिया मामले और पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के लेटर बम ने महाराष्ट्र की राजनीति में उथल-पुथल मचा दी है। परमबीर सिंह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक चिट्ठी लिखी थी, जिसमें उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, इसके बाद से महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग होने लगी है और जगह-जगह भाजपा के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इधर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं अजीत पवार और जयंत पाटिल को दिल्ली बुलाया है।

.

अनिल देशमुख का इस्तीफा जरूरी – फडणवीस
एनसीपी सुप्रीम शरद पवार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मीडिया से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शरद पवार की बातें हैरान करने वाली हैं। उन्होंने कहा कि जब तक अनिल देशमुख का इस्तीफा और इस पूरे मामले की जांच नहीं होती तब तक हमारा आंदोलन इसी तरह से जारी रहेगा। फडणवीस ने कहा कि सचिन वाजे को लेकर रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। उन्होंने शरद पवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो पूरा सच नहीं बोल रहे हैं।