Published On : Fri, Jan 11th, 2019

नागपुर में महाराष्ट्र राज्य पुलिस क्रीड़ा टूर्नामेंट का आयोजन 13 से लेकर 18 जनवरी तक  

Advertisement

नागपूर- 31वी महाराष्ट्र राज्य पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा का आयोजन 13 से लेकर 18 जनवरी 2019 के बीच होगा.16 जनवरी को इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के हाथों नागपुर के पुलिस मुख्यालय स्थित शिवाजी स्टेडियम में होगा. इसमें कुल मिलाकर 2804 खिलाड़ी और 232 सपोर्ट स्टाफ शामिल रहेगा. इसमें पुरुषों के 16 खेल शामिल रहेंगे तो वही महिलाओ के 12 खेल शामिल रहेंगे. महाराष्ट्र राज्य पुलिस क्रीड़ा स्पर्धा में कुल 8 परिक्षेत्र, 4 पुलिस आयुक्तालय, व प्रशिक्षण संचालनालय ऐसे कुल 13 संघ शामील होंगे. इसमें अमरावती परिक्षेत्र, औरंगाबाद और नांदेड़, नाशिक, कोल्हापुर, नागपुर, रेलवे, एसआरपीएफ, नवी मुंबई और कोंकण के परिक्षेत्र शामील है. आयुक्तालय में मुंबई, पुणे, नागपुर और ठाणे रहेगा.

यह जानकारी शुक्रवार को शहर के पुलिस आयुक्त भूषणकुमार उपाध्याय ने दी. वे सिविल लाईन स्थित जिमखाना में आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे. उन्होंने इस दौरान जानकारी देते हुए बताया कि इसमें जुडो, हॉकी, फुटबॉल, खोखो कबड्डी, हैंडबॉल, वॉलीबाल, बास्केट बॉल, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, शूटिंग खेल शामिल रहेगा.  उन्होंने कहा कि इसमें डीवायएसपी भी खेलेंगे. उन्होंने बताया की खिलाड़ियों को प्रोत्साहन लिए इंक्रीमेंट भी दिया जाता है.  आनेवाले दिनों में फूटबाल खिलाड़ियों को भी शामिल किया जाएगा. इस दौरान डॉक्टर्स की 3 टीम आयोजन में मौजूद रहेगी. पिछले वर्ष इसका आयोजन नई मुंबई में किया गया था. इस बार यह नागपुर में हो रहा है.  यह खेल शहर के विभिन्न मैदानों में खेले जाएंगे.

इस टूर्नामेंट का समापन और पुरस्कार वितरण 18 जनवरी को महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.विद्यासागर राव की मौजूदगी में होगा. इस पत्र परिषद में जॉइंट सीपी रविंद्र कदम और एडिशनल सीपी बी.जी.गायकर मौजूद थे.