Published On : Tue, Jun 23rd, 2020

महाराष्ट्र इलेक्ट्रिक बोर्ड की मनमानी

Advertisement

Mahavitaran Logo Marathi

सब को इलेट्रिक बिल आये मगर बहुत ज्यादा आये है कारण क्या?

MSEB ने पूरे 3 महीने का यूनिट का कैल्कुलेशन करके भेज दिया जैसे 664 यूनिट 3 महीने का टोटल आया है

तो टोटल बिल का अमाउंट

664 x 11.71 = 7775/- किया + अन्य चार्ज लगाकर 8400/- रुपये भेज दिया

जबकी MSEB ने बिल के 3 भाग करके बिल देना था जैसे 230 x 7.50 = 1725/- होता है

1725/- x 3 महीने = 5175/- होता हैं लेकिन यह भेजा 8400/-

ये है MSEB की मनमानी

जबकि कोरोना से परेशानी चल रही हैं ऊपर पैसा लोगों के पास नही है।

MSEB ऑफिस का कहना है कि आप को पूरा पेमेंट करना पड़ेंगा

तो ऐसी स्थिति में लोगों ने कहा जाना किससे मदद माँगना कैसे पूरा बिल भरना ?