Published On : Fri, May 8th, 2020

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे बोले, कोरोना वायरस चेन को तोड़ने में नहीं मिली है सफलता, सेना बुलाने से किया इनकार

Advertisement

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया है कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस ‘चेन’ को तोड़ने में सफलता नहीं मिली है। हालांकि, इस बीच उन्होंने राज्य में सेना की तैनाती को खारिज करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मैं आप ही सैनिक हैं। इस बीच, राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि 1089 केसों के साथ महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 19,063 हो गई है।

उद्धव ठाकरे ने कहा, ”पिछले कुछ दिनों से अफवाह है कि मुंबई में सेना को तैनात किया जाएगा और सभी दुकानें बंद कर दी जाएंगी। अब तक मैंने जो भी किया है उसके लिए पहले आपको (जनता) विश्वास में लिया है। सेना को नहीं तैनात किया जाएगा। कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मैं और आप ही सैनिक हैं।”

केंद्रीय बलों की हो सकती है तैनाती
महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि पुलिस को कुछ आराम देने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जा सकती है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पड़ी तो पुलिस को चरणबद्ध तरीके से आराम देने के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती की जा सकती है।