Published On : Wed, Sep 25th, 2019

महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव की कार्यकरणी गठित

Advertisement

श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव २०१९ के मुख्या संयोजक संदीप अग्रवाल व प्रकाश मेहाडिया ने बताया की प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी महाराजा श्री अग्रसेन जयंती २७ सितम्बर से २९ सितम्बर तक मनाई जाएगी। इस जयंती महोत्सव समिति की कार्यकरणी गठित की गयी है।

पर्यवेक्षक : पवन भालोटिया , सुनील अग्रवाल ,रतना जेजानी ,संजय पचेरीवाला ,विजय जैन, कार्यअध्यक्ष : राजेश अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल , शरद जाजोदिया , शकुंतला अग्रवाल , दीपक अग्रवाल , उप स्वागत अध्यक्ष : अभय अग्रवाल , शैलेन्द्र अग्रवाल , दीपक अग्रवाल , पवन मेहाडिया , पंकज अग्रवाल , उप स्वागत मंत्री : राज अग्रवाल , अर्पित अग्रवाल , दीपा अग्रवाल , दिप्ती अग्रवाल , अनीता अग्रवाल , महिला संयोजिका : चंदादेवी अग्रवाल, महिला सह संयोजिका : उषा वसंत अग्रवाल , मोना नितिन अग्रवाल , आशा चंद्रकांत अग्रवाल , अंजू राजेश अग्रवाल , संध्या राजेश अग्रवाल , रेखा मनोहर अग्रवाल , युवा संयोजक : सचिन अग्रवाल , कार्यालय प्रभारी : अरुण झुनझुनवाला. श्री संदीप अग्रवाल ने बताया की दिनांक २७ सितम्बर को गांधीबाग भवन में, तथा २८ व २९ सितम्बर को रविनगर में विभिन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया तथा दिनांक २८ सितम्बर २०१९ को रात ७.३० बजे हास्य कवी समेल्लन का आयोजन श्री अग्रसेन भवन रवि नगर में किया गया है। इस कार्यक्रम में श्रीमती उर्मिलादेवी आर. सी. अग्रवाल (प्लास्टो ग्रुप ) मुख्या अतिथि ,डॉक्टर अमित अग्रवाल व डॉक्टर मेघना अग्रवाल अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कवी समेल्लन में श्री वाहेगुरु भाटिया (मुंबई ) , सतेंद्र वर्मा (इंदौर), धर्मेंद्र सोलंकी (भोपाल ), मनोज शुक्ला (राजनांदगाव ), लता शबनम (गोंदिया ), श्रीमती रचना बैरागी (रायपुर), श्री सुनील समैया (मंचसंचालन ) अपनी रचनाये प्रस्तुत करेंगे। जयंती का मुख्या समारोह २९ सितम्बर २०१९ को अग्रसेन भवन रवि नगर में आयोजित किया गया है। मंडल की अध्यक्षा श्रीमती उर्मिलादेवी अग्रवाल ने सभी अग्रजनो तन मन धन से बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। मंडल के कोषाध्यक्ष श्री हजारीलाल अग्रवाल ने कहा की इस वर्ष पत्रिका व्हाट्सप्प के माध्यम से भेजी जाएगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए श्री जगदीश अग्रवाल , रामानंद अग्रवाल , दीपक अग्रवाल , गुलाब पचेरीवाला, उमेश अग्रवाल , कैलाश केडिया , अजय अग्रवाल, अशोक अग्रवाल , अनिल अग्रवाल , कैलाश लिलड़िया , गोपाल पचेरीवाला , रमेश अग्रवाल ,मनीष मेहाडीया , गिरधारीलाल अग्रवाल , आनंद मेहाडीया ,विजय अग्रवाल ,अशोक अग्रवाल(बैंकवाले) ,मुरारी अग्रवाल, अंजू अग्रवाल , दीपशिखा अग्रवाल , ज्योति अग्रवाल , सुलेखा लिलाड़िया , संतोष अग्रवाल। अंकिता रुहिया , रेखा भालोटिया , प्रीति संघी , उमा अग्रवाल , रजनी अग्रवाल , शीतल मेहदिया , प्रिया आनंद अग्रवाल ,आदि प्रयासरत है।