Advertisement
नागपुर: नागपुर विद्यापीठ द्वारा 3 मार्च को नागराज बाबा स्मृती व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया है। इस बार अमरावती के ज्येष्ठ महानुभाव अभ्यासक प्राध्यापक डॉ. अशोक राऊत का व्याख्यान होगा। व्याख्यान का विषय है ‘गोविंद प्रभु का समाज पर प्रभाव।’ 3 मार्च, शुक्रवार, दोपहर 12 बजे से महात्मा जोतीबा फुले शैक्षणिक परिसर के ग्रामगीता भवन में यह व्याख्यान कार्यक्रम शुरु होगा।
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी नागपुर विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ. सिद्धार्थविनायक काणे व्याख्यानमाला कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। प्रति उपकुलपति डॉ. प्रमोद येवले व कुलसचिव पूरनचन्द्र मेश्राम भी प्रमुखता से कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। व्याख्यान सुनने के लिए नगर के सभी सुधि नागरिकों को शैलेन्द्र लेंडे ने आमंत्रित किया है।