Published On : Sun, May 31st, 2020

विश्व शांति के लिये देशभर मे सभी जगह एक ही समय णमोकार महामंत्र पाठ का आयोजन

Advertisement

नागपूर : भारत गौरव राष्ट्रसंत आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव के निर्देश पर पुलक मंच परिवार की देशभर 500 शाखाओं मे रविवार सुबह 7 बजे से 12 घंटे णमोकार महामंत्र के पाठ आयोजन किया गया. सभी शाखाओं के सदस्यों को क्रमवार 30-30 मिनिट का समय दिया था. विश्व मे कोविड-19 की स्थिती देखते हुए आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव ने निर्देश जारी किये थे इस श्रुखंला मे पुलक मंच परिवार ही नही देश, विदेश के अनेक श्रावकों ने भाग लिया अपने घर मे परिवार के साथ सामूहिक णमोकार महामंत्र का पाठ किया. अनेक आचार्य भगवंत, मुनि भगवंतों ने भी रविवार को णमोकार महामंत्र पाठ करने की अपील की थी. विश्व शांति के लिये देशभर मे सभी जगह एक ही समय णमोकार महामंत्र के पाठ का आयोजन हुआ.

इसका शुभारंभ करते हुए आचार्यश्री पुलकसागरजी गुरुदेव ने विश्व मे फैल रही महामारी की कोई दवा नही है और दवा से जादा दुवा काम करती है. हमारे पुरे विश्व मे शांति रहे और विश्व कोरोनामुक्त रहे इसलिये विशेष प्रार्थना और आरती से समापन हुआ. पुलक मंच परिवार महावीर वार्ड नागपुर के शाखाओं के सदस्यो मे सुबह से ही उत्साह था श्रद्धा, उमंग और भक्ति के साथ सभी सदस्यों ने अपने परिवार के साथ पाठ किया.

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

पुलक मंच परिवार के प्रतिभा नखाते, प्रणिता बोबडे, ज्योति भुसारी, विभा भागवतकर, प्रतिमा सावरकर, सुनंदा मचाले, छाया उदापुरकर, कुलभूषण डहाले, सुरज जैन पेंढारी, हेमलता गडेकर, अतुल महात्मे, नितिन रोहणे, सुरेश महात्मे, निलय मुधोलकर, विजय कापसे, नरेश मचाले, शरदराव अवथनकर, शशिकांत बानाईत, पुलक मंच कार्यालय, अमोल भुसारी, अनंतराव शिवणकर, पंकज बोहरा, मनोहरराव उदेपुरकर, रमेश उदेपुरकर, शीला भांगे, जगदीश गिल्लरकर, मनोज बंड, शुभांगी लांबाडे, जयश्री पलसापुरे, कल्पना सावलकर ने अपने-अपने निवास पर णमोकार महामंत्र का पाठ किया.

पुलक मंच परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद फांदोत, महिला मंच अध्यक्षा मीना झांझरी, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप जैन एटा, बीना टोंग्या ने सभी का आभार माना.

Advertisement
Advertisement