Published On : Wed, Nov 28th, 2018

बेलिशॉप प्राचीन शिव मंदिर में महाप्रसाद

Advertisement

नागपुर: द.पू.म. रेलवे कालोनी, बेलिशॉप-मोतीबाग, कडबी चौक स्थित प्राचीन श्री शिव मंदिर में कार्तिक मास निमित्त आयोजित ‘कार्तिक दीपोत्सव २०१८’ का समापन महाप्रसाद व अनाथ सेवा आश्रम के बच्चों को मिठाई बाटकर किया गया|

मंदिर परिसर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया| इससे पूर्व ’दीपोत्सव २०१८’ आयोजन समिति ने अशोक चौक, नागपुर स्थित अनाथ सेवा आश्रम के बच्चों को मंदिर परिसर में बुलाकर उन्हें ससम्मान भोजन, मिठाई व कपड़े देकर अपने इस आयोजन में शामिल कर खुशी देने का प्रयास किया|

Gold Rate
20 May 2025
Gold 24 KT 93,400/-
Gold 22 KT 86,900/-
Silver/Kg 95,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस अवसर पर पूर्व मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रदीपकुमार प्रमुखता से उपस्थित थे| दीप उत्सव में हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही| सभी ने आयोजन समिति की व्यवस्था व आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की|

कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु वीरेंद्र झा, डॉ. प्रवीण डबली, पी. सत्याराव, जुगलकिशोर शाहू, प्रकाशराव गूंडूराव, प.कृष्णमुरली पाण्डेय, बलराम प्रसाद, अशोक पटनायक, दीपांकर पाल, पी. राजेश्‍वरी, वी. कविता, शशि यादव, पी. कन्याकुमारी, उषा विजयकुमार, पुष्पा नागोत्रा, रमा टिचर, पी. कार्तिक, पी. किरण, सोनू पांडे, रितेष अन्नामुल्ला, टी. विजय सहित आयोजन समिति के सभी युवा व महिला कार्यकर्ताओं व दक्षिण भारतीय परिवारों ने अथक प्रयास किए|

Advertisement
Advertisement
Advertisement