Published On : Wed, Mar 7th, 2018

एम+एम एमएसडीए नागपुर जोन क्रिकेट लीग का शुभारंभ

Advertisement

नागपुर: महाराष्ट्र स्टेट केमिस्ट और ड्रगिस्ट एसोसिएशन की नागपुर शाखा द्वारा आयोजित अन्तर विदर्भ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन अम्बेडकर कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड मे किया जा रहा है। इसमें विदर्भ के केमिस्टों की 14 टीम (अकोला, अमरावती, भंडारा, बुलढाणा, चंद्रपुर, गडचिरोली, वर्धा, यवतमाल, नागपुर ग्रामीण, NDCDA 1 और NDCDA 2) साथ ही फ़ूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की भी टीमें शिरकत कर रही है. 4 मार्च से 9 मार्च तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

टूर्नामेंट का उदघाटन महाराष्ट्र स्टेट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट असोसिएशन के सचिव अनिल नावन्दर ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि, लोगिस्टिक पार्क के सीईओ वीरेन्द्र ठक्कर, दिलीप पारेख, संजय मोहता, सचिन पोशेटीवार, MSCDA के उपाध्यक्ष मुकुन्द दुबे, हरीश जी गणेशनी आदि थे।

Gold Rate
Monday 24 March 2025
Gold 24 KT 88,200 /-
Gold 22 KT 82,000 /-
Silver / Kg 98,800 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

कार्यक्रम का संचालन हेतल ठक्कर ने किया। कार्यकम को सफल बनाने में नागपुर जोन के अध्यक्ष सुरेश सारडा, सचिव नवल मंधानिया, श्रीकांत दुबे, धनजय जोशी, मनीष गुप्ता, सुरेन्द ढोले, अब्रार खान, प्रदीप धर्मे, चंद्रकुमार गंगवानी, राजेंद्र क्वाडकर, विकास ओबेराय, वीरभन केवल रमानी, निकुंज शाहू, खेमचद बलानी, गिरीश भट्टड़, संजय खोब्रागडे, हिमांशु पांडे, अतुल पेठिया आदि ने सहयोग दिया।

Advertisement
Advertisement