Published On : Fri, May 26th, 2017

मा.गो.वैद्य ने की मोदी सरकार की तारीफ

Advertisement

MG Vaidya
नागपुर:
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं. इस बारे में राष्ट्रीय स्वंसेवक संघ के पूर्व प्रवक्ता मा.गो. वैद्य ने मोदी सरकार की तारीफ की है. उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज को लेकर कहा कि सत्ता में आने के बाद से अब तक मोदी सरकार ने समाधानकारक काम किया है. इस दौरान इन तीन वर्षो में प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए बड़े निर्णयों का भी स्वागत उन्होंने किया. पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया कि लोकतंत्र मजबूत करने के लिए विरोधी पार्टी के रूप में कांग्रेस को मजबूत होना जरुरी है. लेकिन कांग्रेस को मजबूत करना राहुल गांधी से संभव नहीं हुआ. कांग्रेस को अगर सही में मजबूत बनना है तो उन्हें युवाओं को मौका देना चाहिए.

जिसके बाद कांग्रेस को संजीवनी देने का कार्य राहुल गांधी कर सकेंगे. उन्होंने बताया कि कांग्रेस पार्टी को वंशवाद को समाप्त करना चाहिए. ज्योतिरादित्य सिंधिया, मिलिंद देवरा, सचिन पायलट जैसे 50 वर्ष से कम उम्र के नेताओं और युवा नेताओं के हाथों में कांग्रेस पार्टी की कमान देनी चाहिए. ऐसा विचार भी उन्होंने व्यक्त किया. उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ़ करते हुए कहा कि तीन वर्ष का कार्यकाल होने पर उनके कार्य की सभी ओर से प्रशंसा हो रही है.