Published On : Wed, Apr 5th, 2017

20 अप्रैल से एम.ए. सेकेंड और 21 से चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं

Advertisement

Nagpur: एम.ए.के चौथे सेमेस्टर और दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू होनेवाली है। 20 अप्रैल से सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही है. तो वही चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 अप्रैल 2017 से शुरू हो रही है. सेकंड सेमस्टर की परीक्षाएं 26 अप्रैल को समाप्त होगी. फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षाएं 29 अप्रैल को समाप्त होगी. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय की ओर से 20 अप्रैल से 27 संकायों की परीक्षाएं लगभग 29 अप्रैल तक चलेगी. जिसमे इंग्लिश, हिंदी, मराठी, उर्दू , अर्थशास्त्र, इतिहास, राजनीतिशास्त्र, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, भूगोल, नागरिकशास्त्र, वुमन स्टडीज, अरेबिक, पर्शियन, संस्कृत, पाली, भाषाविज्ञान, आंबेडकर थॉट्स, गांधीयन थॉट्स, भारतीय संगीत, गृह अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरात्तव, बुद्धिस्ट स्टडीज, फिलॉसफी, सायकॉलोजी, ट्रेवल एंड टूरिज्म, मास कम्युनिकेशन और राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज थॉट्स का समावेश रहेगा. इसमें प्राइवेट और रेगुलर दोनों ही विद्यार्थियों का समावेश रहेगा.

दोनों ही परीक्षाएं नागपुर के विभिन्न सेंटरों पर ली जाएगी. परीक्षा के प्रवेश पत्र एक सप्ताह पहले विद्यार्थियों को वितरित की जाएगी. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.नीरज खटी ने बताया कि पहले सेमेस्टर और चौथे सेमेस्टर में नागपुर संभाग के करीब 32 हजार विद्यार्थी परीक्षारत रहेंगे।