अकोला। अकोट-अकोला मार्ग पर कबाड लक्झरी बसों के कारण दुर्घटनाएं घट रही है. इसी क्रम में एक लक्झरी ने अकोट समीप तांदुल वाडी फाटे पर एक बाईक सवार को पीछे से टक्कर मारकर उडा दिया. इस हादसे में बाईक सवार गंभीर घायल हुआ है. घटना स्थल पर उपस्थित नागरिकों ने घायल को इलाज के लिए अकोला के सर्वोपचार अस्पताल रवाना किया है.
जानकारी के अनुसार अकोट तहसील के अंबोडा निवासी सतीश रविंद्र अस्वार अपनी बाईक क्रं. एमएच 30 एजी. 6356 से अकोट से अकोला की ओर रविवार 10:30 बजे जा रहा थे. तांदुल वाडी फाटे के समीप पीछे से जा रही एमएच 30 टी. 9902 क्रं. की लक्झरी बस ने बाई सवार को पीछे से टक्कर मारी. इस हादसे में बाईक सवार गंभीर घायल हुआ है. पुलिस ने लक्झरी चालक टेकडी पुरा निवासी मो. रफीक अ. रज्जाक के खिलाफ धारा 279, 337, 338 के तहत अपराध दर्ज किया है. मामले की जांच एएस आई मधुकर ठोसरे कर रहे है.

Representational Pic