Published On : Wed, Oct 10th, 2018

श्री लोहाणा महाजन वाड़ी में हुई घटस्थापना

Advertisement

नागपुर: शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य पर प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्री रघुवंशी लोहाणा युवक मंडल के तत्वावधान में 10 अक्तूबर से 18 अक्तूबर तक माता जी के आराधना में गरबे का आयोजन किया गया है।

जिसका आरंभ बुधवार को प्रातः काल में श्री लोहाणा महाजन वाड़ी में घटस्थापना के साथ हुआ। घटस्थापना की पूजा विधि पंडित योगेश भाई जोशी के आचार्यत्व में यजमान कन्हैयालाल जमनादास कटारिया परिवार, जयेशभाई तन्ना परिवार, रमणिकलाल छगनलाल मानसाता परिवार, अतुल भाई मानसाता परिवार ने की।

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

आरती पूजा के पश्चात गणपतिजी के भजन पर गरबा भावेश भाई पोंदा ने कराया। मंडल अध्यक्ष देवेंद्र पोपट ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर श्री लोहाणा महापरिषद के विदर्भ मध्यभारत के उपाध्यक्ष व सचिव, श्री लोहाणा महाजन के सचिव, श्री लोहाणा सेवा मंडल के अध्यक्ष व सचिव, उपाध्यक्ष व समस्त पदाधिकारी, रघुवंशी सोशल ग्रुप के अध्यक्ष, सचिव व कार्यकारिणी, श्री जलाराम मंडल के चेयरमैन, अध्यक्ष व समस्त कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम की संपूर्ण जानकारी मंडल सचिव नीलेश चोटाई ने दी।

Advertisement
Advertisement