Published On : Tue, Mar 24th, 2020

Lockdown: मनपा आयुक्त का नागरिकों से घरों में रहने का आवाहन

Advertisement

नागपुर में भी 14 अप्रैल तक लाक डाउन

नागपुर : माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की घोषणा के बाद कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए नागपुर में भी 14 अप्रैल तक लाक डाउन की समय सीमा बढा दी गई है ।

मनपा आयुक्त श्री तुकाराम मुंढे ने बताया कि नागरिकों को लाक डाउन से घबराने की आवश्यकता नहीं है । बस उनको 14 अप्रैल तक अपने अपने घरों में ही रहना है। संयम से घरों के भीतर रहें, खुद को व परिवार को सुरक्षित रखें ।

आम जनता को जरूरी सामान की आपूर्ति के लिए किराणा दूकान, दवाओं की दूकान, दूध, सब्जी भाजी आदि जीवनावश्यक सामान उपलब्ध रहेगा । इसलिए इन सामानों को संग्रह करने की आवश्यकता नहीं है। सरकार ने इन सामानों की आवश्यक सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है।

इसलिए सामान का बेवजह संग्रह नहीं करें । सरकार व मनपा के प्रयासों को मदद कर करोना से जंग जीतने में मदद करें ।