Advertisement
नागपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर फिर सिटी सहित पूरे जिले में लॉकडाउन की नई गाइडलाइन्स जारी कर दी गई है. जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर अब 12 जुलाई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया है. मतलब अब 12 जुलाई तक सिटी दोपहर 4 बजे के बाद लॉक हो जाएगी.
होटल, रेस्तरां आदि से 4 बजे के बाद पार्सल सुविधा भी बंद कर दी गई है लेकिन होम डिलीवरी जारी रहेगी. वहीं शनिवार और रविवार को अत्यावश्यक सामग्रियों की दूकानें और सेवाओं को छोड़कर सब बंद रहेगा.
जिलाधिकारी रवीन्द्र ठाकरे ने नई गाइडलाइन्स जारी कर नियमों का पालन करने की अपील नागरिकों से की है. यह आदेश आगामी आदेश तक जारी रहेगा. दोपहर 4 बजे अत्यावश्यक सेवा जैसे किराना, डेयरी आदि भी बंद करना होगा. केवल अत्यावश्यक सामग्रियों की दूकानों को छोड़कर शेष सारी दूकानें, शोरूम आदि शनिवार व रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगे.