Published On : Fri, Jun 16th, 2017

कर्ज घोटाला : नागपुर की लीला इंफ्रावेंचर्स समेत कई कंपनियां सीबीआई के निशाने पर!

Advertisement

File Pic

नागपुर : झूठे दस्तावेज़ के सहारे बैंको से लोन लेकर उसे न चुकाने वाली कम्पनिया सीबीआई की राडार पर है। सीबीआई नागपुर की टीम के पास वर्त्तमान में ऐसे कई केस है जो सीधे बैंक फ्रॉड से जुड़े है। शहर की कंपनी लीला इंफ्रावेंचर्स इंडिया प्राईवेट लिमिटेड पर यूनियन बैंक की शिकायत के बाद सीबीआई जाँच कर रही है। बैंक ने सीबीआई के पास शिकायत की है की कंपनी के मालिक एर्रामल्ली वेंकटा सूर्या सन्यासी राजू ने अपनी ज़मीन की कीमत जो ज्यादा बताकर बैंक से करीब 38 करोड़ का लोन लिया जिसे अब चुकाने में आनाकानी कर रहा है इतना ही नहीं राजू की ज़मीन के कुछ भाग का राज्य सरकार द्वारा अधिग्रहण किया जा चुका है जिसकी जानकारी उसने बैंक को नहीं दी। राजू ने इस दौरान जिस ज़मीन पर लोन लिया था उसे बेचने के लिए सौदा भी तय कर दिया था। बैंक को इन सब बातों की जानकारी लगाने के बाद उसने सीबीआई को शिकायत की जिसके बाद कंपनी और उसके मालिक पर जाँच जारी है।

इसके अलावा यशवंत सांगला नामक व्यक्ति पर भी 7 करोड़ के लोन को न चुकाने की वजह से बैंक ने सीबीआई में शिकायत की है जिस पर जाँच जारी है। इन दोनों की मामलों की जाँच तेज़ गति से जारी है सीबीआई सूत्रों के मुताबिक जाँच जल्द ख़त्म भी हो जाएगी।