नागपुर: जिले की 13 तहसीलों की 53 ग्राम पंचायतों के लिए उपचुनाव 18 मई को होगा जबकि मतगणना 19 मई को होगी। जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर ने इस ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्वाचन अवधि के दौरान 17 मई, 18 मई एवं 19 मई तीनों दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है।
19 मई को जिस तहसील में मतगणना होगी, उस संबंधित स्थानीय स्वशासी निकाय के क्षेत्र में सभी लाइसेंड दुकान बंद रहेंगे। तहसील स्तरीय ग्राम पंचायतें जहां चुनाव होने हैं, वे इस प्रकार हैं: काटोल-6, नरखेड़-7, सावनेर-3, कलमेश्वर-4, रामटेक-3, पार्श्विवनी-2, मौदा-4, रामटेक-3, कामठी-2, उमरेड-2, भिवापुर-9, कुही-6, नागपुर ग्रामीण 2, हिंगना-3।
इस तरह 53 ग्राम पंचायतों में सभी लाइसेंड दुकान बंद करने के आदेश का उल्लेख लिखित आदेश में दिया गया है तथा इस आदेश का उल्लंघन करने वाले संबंधित लाइसेंसधारियों के विरूद्ध अनिवार्य कार्रवाई की जाएगी।