Published On : Fri, May 12th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

53 ग्रापं उपचुनाव क्षेत्रों में 3 दिन तक शराब बिक्री बंद

Advertisement

नागपुर: जिले की 13 तहसीलों की 53 ग्राम पंचायतों के लिए उपचुनाव 18 मई को होगा जबकि मतगणना 19 मई को होगी। जिलाधिकारी डॉ विपिन इटनकर ने इस ग्राम पंचायत क्षेत्र में निर्वाचन अवधि के दौरान 17 मई, 18 मई एवं 19 मई तीनों दिन शराब की बिक्री पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

19 मई को जिस तहसील में मतगणना होगी, उस संबंधित स्थानीय स्वशासी निकाय के क्षेत्र में सभी लाइसेंड दुकान बंद रहेंगे। तहसील स्तरीय ग्राम पंचायतें जहां चुनाव होने हैं, वे इस प्रकार हैं: काटोल-6, नरखेड़-7, सावनेर-3, कलमेश्वर-4, रामटेक-3, पार्श्विवनी-2, मौदा-4, रामटेक-3, कामठी-2, उमरेड-2, भिवापुर-9, कुही-6, नागपुर ग्रामीण 2, हिंगना-3।

Gold Rate
05 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,700 /-
Gold 22 KT ₹ 93,700/-
Silver/Kg ₹ 1,13,200/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस तरह 53 ग्राम पंचायतों में सभी लाइसेंड दुकान बंद करने के आदेश का उल्लेख लिखित आदेश में दिया गया है तथा इस आदेश का उल्लंघन करने वाले संबंधित लाइसेंसधारियों के विरूद्ध अनिवार्य कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement