Published On : Fri, May 14th, 2021

वाडी में विदेशी शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार

वाडी: कोरोना की दुसरे लहर से सरकार द्वारा घोषित किए गए लॉकडाउन के चलत वाडी में सभी बाजार फ़िलहाल बंद हैं. रमजान ईद के अवसर पर पुलिस बंदोबस्त बहुत सख्त थी.

वाड़ी शहर में विदेशी शराब की बिक्री करते हुए आरोपियों को वाडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वाड़ी स्थित पूर्वा हाइट्स बिल्डिंग खडगाव रोड, के पार्किंग ज़ोन में शुक्रवार दोपहर 2 बजे के आस पास आरोपी आकाश भोयर अवैध तरीके से विदेशी शराब बेचते हुई पाए गए. जल्द इस बात की जानकारी वाडी पुलिस को मिली. तुरंत कार्रवाई प्रारंभ करते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक अविनाश जायभाये अपनी टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और आरोपी आकाश भोयर को शराब बेचते हुई रंगे हाथों पकड़ा. इस स्टॉक की कुल कीमत 15 हज़ार 510 रुपए है.

Advertisement

पुलिसकर्मियों ने इस स्टॉक के यातायात के लिए प्रयोग हुई 30 हज़ार रुपए मूल्य की एक्टिवा मोपेड नंबर एम. एच. 40 एएस 1879 को भी जब्त कर लिया. जब्त हुई माल की कुल कीमत 45 हजार 510 रुपए है. आरोपी के खिलाफ शराब बंदी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. वाडी के थानेदार प्रदीप सूर्यवंशी ने घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. आगे की जाँच और कार्रवाई सहायक पुलिस निरीक्षक अविनाश जायभाये, पुलिस उपनिरीक्षक गणेश मुंढे, कऱ्हाडे, कांस्टेबल रवींद्र सतोकर,नंदू रंडखे आदि पुलिसकर्मी कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement