Published On : Thu, Feb 12th, 2015

गोंदिया : लायन विशाल गोपालदास अग्रवाल अध्यक्ष पुरस्कार से सम्मानित

Lions_Photo
गोंदिया। अंतरराष्ट्रीय सेवाभावी संस्था लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल की ओर से डिस्ट 323 एच1 के अंतर्गत आनेवाले लायन्स क्लब गोंदिया ग्रीन सिटी के अध्यक्ष लायन विशाल गोपालदास अग्रवाल को वर्ष 2013-14 के उनके अध्यक्षीय कार्यालय के लिए उत्कृष्ट अध्यक्ष के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

संस्था ने लायन विशाल गोपालदास अग्रवाल के नेतृत्व में वर्ष भर विविध आयोजनों के माध्यम से पुरे जिले में सेवाभावी कार्य किये थे. जिसके फलस्वरूप उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना गया है. यह विशेष उल्लेखनीय है कि गोंदिया में यह पुरस्कार केवल लायन्स गोंदिया ग्रीन सिटी को प्राप्त हुआ है. उनकी इस उपलब्धि पर लायन्स क्लब्स इंटरनेशनल द्वारा एक विशेष पिन प्रदान की जाएगी. एवं कायंस लायन्स क्लब गोंदिया सिटी की उत्कृष्ट बैनर पैच भी प्रदान किया जायेगा. जिससे क्लब द्वारा किये सेवाभावी कार्यो को आगे बढ़ाने की प्रेरणा प्राप्त होगी. यह जानकारी लायन डिस्ट 323 एच 1 के पूर्व प्रांतपाल लायन चंद्रकांत सोनटक्के ने प्राप्त की है.

संस्था के प्रमुख मार्गदर्शक एवं मानद सदस्य विधायक गोपालदास अग्रवाल संस्था के वर्तमान अध्यक्ष लायन अपूर्व अग्रवाल, लायन निर्मल अग्रवाल, लायन चेतन बजाज, लायन अशोक थावनी, लायन प्रशांत गुप्ता, लायन महेंद्र गढ़े, लायन अरुण वडेरा, लायन दीपक चौहान, लायन आकाश चौधरी, लायन अशोक पडोले, लायन फरहान कच्छी आदि सभी ने इस उपलब्धि पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया है. तत्कालीन रीजन चेयरपर्सन लायन भरत भलगट (भंडारा) ने इस हेतु विशेष प्रयास किये थे.

Gold Rate
16 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,700 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,000 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,800/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
Advertisement
Advertisement