Published On : Wed, Sep 29th, 2021

केवाईसी के नाम पर लगाया 1.85 लाख का चूना

Advertisement

नागपुर: एक साइबर अपराधी पेटीएम का ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर और केवाईसी अपडेट के नाम पर एक व्यक्ति को 1.85 लाख रुपए की ठगी की। इस मामले में बजाजनगर पुलिस ने नरेश रघुनाथ बल्दवा (56) के शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया है। वे अभिनव रेजीडेंसी, लक्ष्मीनगर के निवासी है। 28 मई की दोपहर एक अज्ञात आरोपी ने नरेश को उनके मोबाइल पर फोन किया।

आरोपी ने कहा कि पेटीएम के ज़रिए लेनदेन जारी रखने के लिए केवाईसी को अपडेट कराने की आवश्यकता है। केवाईसी अपडेट न होने पर उनके खाते से लेनदेन बंद कर दिया जाएगा। नरेश ने उनसे पेटीएम को अपडेट कराने की प्रक्रिया के बारे में पूछा। आरोपी ने उसके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। नरेश ने जैसे ही उस लिंक पर क्लिक किया, उसके खाते से 1.85 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर होकर आरोपी के खाते में पहुंच गए। खाते से पैसे डेबिट होने की सूचना मिलते ही, नरेश को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है। उसने बैंक से शिकायत की।

बैंक अधिकारीयों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा। पुलिस ने धोखाधड़ी और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।