Published On : Sat, Aug 10th, 2019

प्रकाश बागड़े ३२वीं राष्ट्रिय योगासन प्रतियोगिता में लेंगे भाग

पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के ३री कक्षा के विद्यार्थी हैं

नागपुर: विदर्भ ओलंपिक योगा एसोसिएशन द्वारा स्थानीय नासिकराव तिरपुडे कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन परिसर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.इस प्रतियोगिता में शहर के विभिन्न स्कूल के प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग अंतर्गत भाग लिया था.जिसमें रजत हाइट,कोराडी रोड निवासी प्रकाश नरविंद्र बागड़े विजयी हुए.साथ ही इनका चयन ३२वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता के लिए किया गया.
प्रकाश बागड़े पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के ३री कक्षा के विद्यार्थी हैं.राष्ट्रीय प्रतियोगिता का भी आयोजन नागपुर के रवि नगर स्थित अग्रसेन भवन परिसर में १७ से १९ अगस्त के दरम्यान आयोजित की गई हैं.इस प्रतियोगिता के विजेताओं को इंडोनेशिया में आयोजित होने वाली अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेंगा।इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन अखिल भारतीय योग कल्चर फेडरेशन के मार्गदर्शन में विदर्भ योगा एसोसिएशन कर रही हैं.

Gold Rate
22 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,11,200 /-
Gold 22 KT ₹ 1,03,400 /-
Silver/Kg ₹ 1,33,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement
Advertisement