Published On : Sat, Jun 27th, 2020

निजी स्कूलों में बेचीं जा रही सामग्री को लेकर विभागीय आयुक्त का जिलाधिकारी को पत्र

Advertisement

नागपुर– विदर्भ पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप अग्रवाल और सदस्यों की ओर से लगातार निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ आवाज उठाई जा रही है.

एसोसिएशन की ओर से निजी स्कूलों में बेचीं जा रही कॉपी,किताबें और अन्य सामग्री जब्त करने की कार्रवाई के लिए विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार को पत्र दिया था.

जिसका संज्ञान लेते हुए विभागीय आयुक्त ने जिलाधिकारी को पत्र व्यवहार किया है. जिसमें कहा गया है की इस पत्र के संदर्भ में कार्रवाई कर एसोसिएशन को इसकी जानकारी दे.

याद रहे की कोरोना संक्रमण के दौरान कई स्कूलों की ओर से फ़ीस वसूली के नए नए तरीके अपनाएं जा रहे थे. इसी के विरोध में संदीप अग्रवाल ने अभियान की शुरुवात की थी. जिसको लेकर अब इस अभियान के सकरात्मक नतीजे आ रहे है.