Published On : Mon, Oct 18th, 2021

APMC चुनाव हेतु प्रकाशजी वाधवानी को NVCC का पूर्ण समर्थन

Advertisement

APMC चुनाव हेतु प्रकाशजी वाधवानी को NVCC का पूर्ण समर्थन

नागपुर: चेंबर के पुर्व अध्यक्ष, समाजसेवी तथा APMC के पूर्व निदेशक श्री प्रकाशजी वाधवानी नागपुर के कृषि उत्पन्न बाजार समिती (APMC) के आगामी चुनाव में खड़े है। दि. 17 अॅक्टूबर 2021 को महाराष्ट्र राज्य के माननीय पशुपालन, दुग्ध विकास, युवा कल्याण मंत्री श्री सुनिल के नेतृत्व में नागपुर के व्यापारी समुदाय द्वारा उनका प्रोत्साहन बढ़ाने हेतु वाठोडा, नागपुर में श्री प्रकाशजी वाधवानी का स्वागत समारोह आयोजित किया था। इस स्वागत व प्रोत्साहन समारोह में चेंबर अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया व सचिव श्री रामअवतार तोतला ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर चेंबर की ओर से श्री प्रकाशजी वाधवानी का APMC चुनाव मे समर्थन किया।

कार्यक्रम में प्रमुखता से उपस्थित महाराष्ट्र राज्य के माननीय मंत्री श्री सुनिलजी केदार ने श्री प्रकाशजी वाधवानी का जोरदार समर्थन करते हुये कहा कि APMC मार्केट की बागडोर अनुभवी हाथों में होना आवश्यक है और श्री प्रकाशजी वाधवानी गत कई वर्षो से व्यापारियों के हितों के लिये APMC मार्केट में कार्य कर रहे है। उन्होंने श्री प्रकाशजी वाधवानी को पुष्पहार पहनाकर उनका समर्थन करते हुये नागपुर के व्यापारी समुदाय से आव्हान किया कि वे प्रचंड बहुमतों से श्री प्रकाश वाधवानी को विजयी बनाये।

श्री अश्विन मेहाड़िया ने कहा कि चेंबर के सम्मानीय पुर्व अध्यक्ष श्री प्रकाशजी वाधवानी सदैव प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से व्यापारियों की मदद के लिये सदैव तत्पर रहते है तथा वे काफी लंबे समय कृषि उत्पन्न बाजार में व्यापारियों के मदद के बहुत सारे सराहनीय कार्य करते आ रहे है। व्यापारियों का बहुत सा माल APMC मार्केट में आता-जाता रहता है। APMC मार्केट का संचालन सुचारू रूप से होना आवश्यक है। जिसके के लिये APMC समिती की बागडोर उपयुक्त हाथों में होना आवश्यक है। उन्होंने नागपुर के सभी व्यापारियों से श्री प्रकाशजी वाधवानी को भारी बहुमतों से विजयी करने का निवेदन किया।
इस कार्यक्रम का मंच संचालन नाग विदर्भ चेम्बर आॅफ काॅमर्स के सचिव श्री रामअवतार तोतला और मिर्ची मार्केट के रफीक फजल ने किया।

इस अवसर पर नाग विदर्भ चेम्बर आॅफ काॅमर्स के अध्यक्ष श्री अश्विन मेहाड़िया, सहसचिव श्री स्वप्निल अहिरकर, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजवंतपाल सिंग तुली, फ्रुट मार्केट से श्री तस्लिमभाई, श्री सोनु मेनानी, श्री पंकज थोरात, आलु प्याज मार्केट से श्री अमोल गुलवाळे, श्री दिपुल शाह, श्री गजाननजी, श्री प्रकाश कार्या, दाल मिल एसोसिएशन से श्री सुनिल भोजवानी, श्री संतोषबाबु अग्रवाल, सब्जी मार्केट से श्री शरद सरोदे, श्री मुशरीफभाई, मिर्ची मार्केट के संस्थापक अध्यक्ष श्री पंकज अग्रवाल और राजु कटारीया, मसाला एसोसिएशन से श्री दिलीपभाई ठकराल एंव भारी मात्रा में व्यापारी भाई उपस्थित थे।
उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति द्वारा सचिव रामअवातार तोतला ने दी।