नागपुर: शीतकालीन अधिवेशन में भाग लेने नागपुर पहुँचे विधायक डिजिटल हो गए है। विधिमंडल सचिवालय द्वारा विधायकों को इंटरनेट के साथ सभागृह के अंदर ही लैपटॉप उपलब्ध कराया गया है। विधानपरिषद सभापति, विधानसभा अध्यक्ष, मंत्री और विधायकों के सभागृह में बैठने की जगह पर लैपटॉप की व्यवस्था उपलब्ध है जिसका इस्तेमाल सदन की कार्यवाही के दौरान भी किया जा सकता है।
गौरतलब हो की विधिमंडल सचिवालय कामकाज पहले ही ऑनलाइन किया जा चुका है। सदस्य अब सीधे वेबसाईट पर जाकर विधिमंडल सचिवालय से जुड़े कामकाज निपटा सकते है। सोमवार को शीतकालीन अधिवेशन के पहले दिन दोनों सदनों के टेबल पर रखे गए लैपटॉप के स्क्रीन पर विधिमंडल सचिवालय की वेबसाईट का होमपेज़ ओपन कर रखा गया था। विधानपरिषद में कई सदस्यों ने इंटरनेट और विधिमंडल की वेबसाईट का इस्तेमाल किया लेकिन अधिकतर इसके इस्तेमाल से बचते ही दिखें।