Published On : Thu, Apr 15th, 2021

विश्व सिंधी सेवा संगम द्वारा आयोजित चेटीचंड महोत्सव देख देश विदेश के लाखों दर्शक मंत्रमुग्ध हुए।

Advertisement

नागपुर, सिंधी समाज का सबसे बड़ा पर्व चेटीचंड महोत्सव कोरोना महामारी के चलते सिंधी समाज ने इस वर्ष सादगी से मनाया।अधिकतर श्रद्धालुओं ने घर पर ही पूजा अर्चना की।।।विश्व सिंधी सेवा संगम महाराष्ट्र के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि झूलेलाल जयंती के अवसर पर वी एस एस एस ने बुधवार रात्रि को देढ़ घंटे का लाइव शो फ़ेसबुक और यूट्यूब के माध्यम से पूरे देश विदेश में लाखों सिंधी श्रद्धालुओं ने देखा और बेहद सराहा।शो को होस्ट किया अंतराष्ट्रीय चेयरमैन लायन डॉ राजू मनवानी जी ने और नागपुर की प्रख्यात एंकर पूनम कुकरेजा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मोटवानी ने बताया चेटीचंड के इस ऐतिहासिक शो में सिंधी समाज के अमिताभ बच्चन और 52 वर्ष से सिंधी हास्य और सभी तरह के लाजवाब प्रोग्राम करने वाले परमनानंद प्यासी ने अपने परफॉर्मेंस से सभी को बहुत हसाया और रुलाया भी।।प्यासी ने बताया कि 1991 में 30 साल पूर्व पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के सिंधु भवन निर्माण कार्य मे सहयोग के लिए नागपुर के देशपांडे सभागृह में प्रताप मोटवानी ने बुला ऐतिहासिक आयोजन कर मुझे पूरे विदर्भ में पहिली बार प्रस्तुत किया।यह प्रोग्राम उनके जिंदगी का सर्वोत्तम कार्यक्रम था।।प्यासी के साथ हास्य कलाकार सिंधी समाज की हेमा मालिनी ने भी हास्य और गीत प्रस्तुत कर सभी को हँसा हंसा के लोट पोट किया।।नागपुर की ही प्रख्यात सिंधी गायिका श्रीमती दृष्टि जेसवानी कुकरेजा ने झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में सिंधी गीत प्रस्तुत कर पूरे देश विदेश के श्रद्धालुओं को बेहद प्रभावित किया।।उनकी सुरीली आवाज सुन कई दर्शको ने कंमेंट किये की सिंधी समाज की लता मंगेशकर है।।दृष्टि के सिंधी गीत सुन कर सभी मंत्रमुग्ध हो उठे।

Gold Rate
26 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,37,900/-
Gold 22 KT ₹ 1,28,200/-
Silver/Kg ₹ 2,28,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

नांदेड़ के देश विदेश में प्रख्यात सिंधी कलाकार जो कि प्रख्यात है महिला बन मराठी लावणी करने में, डॉ भरत जेठवानी, ने झूलेलाल जयंती के उपलक्ष्य में तीन मिनट का झूलेलाल भगवान का नृत्य महिला बन किया जो कि पूरे देश विदेश में लाखों श्रद्धालुओं ने पहिली बार देख दांतो तले उंगली रख दी।ऐसा प्रतिभाशाली सिंधी कलाकार का नृत्य देख सभी उनके प्रशंसक बन गए।।।प्रोग्राम में दादा गोपालदास सजनानी और उषा दीदी सजनानी ने सभी कलाकारों को और टेक्नीशियन टीम के जादूगर प्रदीप जोधानी की टीम को विश्व सिंधी सेवा संगम अवार्ड देने की घोषणा की

।सुहिना सिंधी पुणे के अध्यक्ष पीताम्बर पीटर ढलवानी ने उपस्तिथ सभी पदाधिकारियों और कलाकारों को झूलेलाल जयंती की शुभकामनाएं प्रकट की और परमानंद प्यासी के प्रतिभा की सराहना की ।चिली अमेरिका से मोहन के सोनी ने भी प्रोग्राम की सराहना कर सभी को बधाई दी।

दुबई से अंतराष्ट्रीय महिला अध्यक्ष लताजी अठवानी ने झूलेलाल भगवान की आरती की और लाइव प्रोग्राम का आनंद लिया।पूरे प्रोग्राम में डॉ राजू मनवानी और पूनम कुकरेजा ने बेहतरीन ढंग से प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को बेहद रोचक बनाया।अंत मे प्रताप मोटवानी ने सभी कलाकारों का आभार माना सभी ने उनका आमंत्रण तुरंत स्वीकार कर शो में परफॉर्मेंस कर कार्यक्रम को बेहद सफल यादगार और एतिहासिक बनाया।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement