नागपुर: शहर के कलमना पुलिस स्टेशन मे कार्यरत महिला पुलिस हवालदार मनीषा अरुण साखरकार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने 3000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। सोमवार 19 सितंबर 2016 को कलमना पुलिस स्टेशन मे नागपुर एसीबी ने इस करवाई को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि रिश्वतखोर मनीषा साखरकर ने किसी घरेलु मामले के चलते फिर्यादि को 5500 की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत फिर्यादि ने एसीबी को कर दी। जिसके बाद सोमवार को एसीबी ने जाल बिछाकर महिला हवालदार मनीषा साखरकर को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया।
            Published On            : 
            Mon, Sep 19th, 2016             
          
		  	
            By            Nagpur Today 
                      
        महिला पुलिस हवालदार 3 हजार की रिश्वतलेते गिरफ्तार
Advertisement
 

 
			









 
			 
			
