नागपुर – अपनी पार्टी से विधान परिषद चुनाव लड़ने की राज्य के पशु संवर्धन मंत्री व रासपा नेता महादेवराव जानकर की ज़िद को भरतीय जनता पार्टी ने माँग लिया है। जानकर अब अपनी पार्टी राष्ट्रीय समाज पक्ष ने चुनाव लड़ेंगे इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को पहले बतौर विधान परिषद सदस्य इस्तीफ़ा दिया। जानकर ने चुनाव का नामांकन अपनी ही पार्टी से भरा था। उन्होंने अपना इस्तीफा विधान परिषद सभापति को सौंपा, जिसे मंजूर कर लिया गया।भाजपा कोटे से विधान परिषद सदस्य बनने वाले राष्ट्रीय समाज पार्टी के नेता महादेवराव जानकर को भाजपा ने मंत्री बनाया था। रासपा एनडीए में शामिल है और इस पार्टी के दो विधायक भी हैं। विधान परिषद की रिक्त हो रही 11 सीटों के लिए जानकर ने गुरुवार को ही नामांकन भरा था। भाजपा अपने दम पर विधान परिषद की 5 सीटें जीत सकती है। भाजपा ने अपने 5 उम्मीदवारों का नामांकन भरा है। ऐसे में जानकर को जीताने के लिए भाजपा को अपने एक उम्मीदवार का नामांकन वापस लेना पड़ता इसलिए जानकर द्वारा इस्तीफा दिया गया। जानकर के मुताबिक पार्टी कार्यकर्ताओं की भावना के सम्मान में उन्होंने ये फ़ैसला लिया। कार्यकर्त्ता चाहते थे की वो अपनी पार्टी से ही चुनाव लड़े।
Published On :
Fri, Jul 6th, 2018
By Nagpur Today
अपने दल से चुनाव लड़ने के लिए मंत्री जानकर ने विधान परिषद की सदस्यता से दिया इस्तीफ़ा
Advertisement