Published On : Thu, Jan 17th, 2019

खासदार क्रीड़ा महोत्सव के फुटबॉल टूर्नामेंट में रब्बानी क्लब और नागपूर अकडेमी की टीम जीती

नागपुर: खासदार क्रीड़ा महोत्सव में पुरुषों के फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में रब्बानी क्लब ने टाइब्रेकेर में राहुल क्लब को 4-2 से हराया. निर्धारित समय में मैच के दौरान गोल की संख्या शून्य रही. टाइब्रेकर में राहूल क्लब के सागर चिंताला और अनुज गोरे ने दो गोल किए.

रब्बानी क्लब के जीशान नवाब, अनास, नुशरत कमाल, अलफैज इन चार खिलाड़ियों ने गोल करके जीत हासिल की. नागपुर अकादमी ने टाइब्रेकर में नागपुर ब्लूज की टीम को 5-3 से हराकर अपना विजयी अभियान जारी रखा.

Advertisement

निर्धारित समय में गोल की संख्या शून्य रहने की वह से टाइब्रेकर लिया गया था. नागपुर अकादमी के मोहम्मद शाहरुख, अमीर अजुंम, जसबीर सिंग, शादाब अख्तर, रितेश शहा इन पांचो खिलाड़ियों ने गोल किए. नागपुर ब्लूज के शहरयार अली, इम्तेसाल खान व दिव्यांशू कनोजिया इन तीनों खिलाड़ियों ने गोल किए.

Advertisement
Advertisement
Advertisement