Published On : Thu, Sep 5th, 2019

पिस्तौल की नोक पर शराब व्यवसायी का अपहरण

Advertisement

नागपुर: अंबाझरी थानातंर्गत एक शराब व्यवसायी का 3 लोगों ने पिस्तौल की नोक पर अपहरण कर लिया. अपहरणकर्ताओं ने 10 लाख की फिरौती की मांग की है. अपहृत व्यवसायी का नाम मनीषनगर निवासी प्रशांत बजरंग आंबटकर बताया गया है. जानकारी मिलते ही पुलिस के माथे पर बल आ गये. प्राथमिक जांच में पुलिस ने गुलामनवाज शेखू खान, सुरज चौधरी और शिवा की आरोपियों के तौर पर पहचान की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रशांत 26 अगस्त को दोपहर करीब 3.30 बजे दोपहिया वाहन पर अपनी शराब की दूकान जाने के लिए घर से निकले. शंकरनगर चौक से रामनगर चौक के बीच गुलामनवाज शेखू खान, सुरज चौधरी और शिवा समेत उनके कुछ साथियों ने पंकज को रोका.

Gold Rate
15 july 2025
Gold 24 KT 98,200 /-
Gold 22 KT 91,300 /-
Silver/Kg 1,12,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उन्होंने पिस्तौल के दम पर पंकज को दोपहिया वाहन से उतारकर अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी पंकज को किसी अज्ञात स्थान पर ले गये और जाने से मारने की धमकी देने लगे. वहीं जिंदा बचने के लिए 10 लाख रुपये की खंडनी की मांग की.

मिली जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने खंडनी की रकम मिलने के बाद ही पंकज को छोड़ा. इसके बाद पंकज ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया.

Advertisement
Advertisement