Published On : Tue, Jan 15th, 2019

खासदार क्रीड़ा महोत्सव में पीकेएम, सीपीएस, एसएनजी-‘ए’ टीम का सेमीफाइनल में प्रवेश

Advertisement

नागपूर :- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से साकार हुए खासदार क्रीड़ा महोत्सव के अंतर्गत आयोजित बास्केटबॉल स्पर्धा में पीकेएम (पवनभूमी क्रिडा मंडल), सीपीएस (सेंटर पॉइंट स्कूल) और एसएनजी-ए (शिवाजी नगर जिमखाना) बॉयज के ग्रुप ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है. प्री- क्वार्टर फाइनल के लिए पात्र हुए अन्य बॉयज के ग्रुप में डीकेएम, जीकेएम आणि यूबीए (युनायटेड बास्केटबॉल अकादमी) का समावेश है.

खासदार क्रीड़ा महोत्सव (सीजन 2 ) एनबीवायएस बजाजनगर में खेले गए बास्केटबाल अंडर-16 चैंपियनशिप में बॉयज के ग्रुप में जीकेएमने पीएनपीएस को 4 9-27 (14-4, 9 -11, 14-4, 12-8) से मात दी. तो वही दूसरे मैच में एसएनजी ने एनकेपीएस को 39 -16 (13-6, 8-2, 4-2, 14-6) से हराया साथ ही डीकेएम और ईएसकेएम के बिच हुए मैच में मिले अतिरिक्त समय में 30-21 (7-4, 8-8, 2-4, 4-5) डीकेएम ने अतिरिक्त समय में (9 -0) जीत दर्ज की. आखरी मैच में सीपीएस ने जीकेएम को 43-25 (15-6, 12-9, 8-6, 8-4) से हराया .

लड़कियों के ग्रुप में डीकेएसए ने पीबीजी को 15-11 (6-0, 2-1, 2-5, 5-5) से हराया. दूसरे मैच में एसएनजी टीम ने ईएसकेएम को 24-2 (6-2, 13-0, 0-0, 5-0) से हराया. तो वही व्हीजन ने यूबीए को 52-4 (16-2, 14-2, 6-0, 16-0) से मात दी. आखरी मैच में एचकेएम ने पीबीजी को 24-3 (6-2, 4-1, 10-0, 4-0) से हराया.