Published On : Wed, Feb 7th, 2018

नागपुर यूनिवर्सिटी चुनाव में खंडारे, शेराम, तुरके, चुटे निंबर्ते जीते

Advertisement


नागपुर: नागपुर युनिवर्सिटी में सीनेट की 10 स्नातक सीटों के चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जीत हासिल की है. मंगलवार देर रात तक चली मतगणना में अधिकांश सीटों पर एबीवीपी के उम्मीदवार आगे रहे. अनुसूचित जाति श्रेणी से एबीवीपी के सुनील खंडारे 2638 मतों के साथ विजयी रहे. उन्होंने सुमित मेश्राम को 1724 वोटों से हराया. इसी तरह अनुसूचित जनजाति श्रेणी के दिनेश शेराम को 2295 वोटों के साथ जीते. उनके सबसे निकटतम प्रतिध्वंदी जितेंद्र किरसन को 1678 वोट मिले. वीजेएनटी श्रेणी से वामन तुरके 2533 वोट लेकर विजयी रहे. उन्हें दिलीप मेश्राम ने 2445 वोट प्राप्त करके कड़ी टक्कर दी.

इसी तरह ओबीसी श्रेणी से वसंतकुमार चुटे ने सर्वाधिक 3087 मत प्राप्त करके जीत हासिल की. महेश कुमार लाडे 1637 मत प्राप्त करके इस श्रेणी से दूसरे स्थान पर रहे . इसी तरह महिला श्रेणी से सरिता निंबरते ने 2658 मत प्राप्त करके जीत हासिल की. ओपन श्रेणी से मनमोहन वाजपेयी और प्रवीण उदपुरे ने 1 हज़ार 32 मतों का कोटा पूर्ण करके सीनेट में जगह बनाई है. इन सभी सीटों के लिए 4 फरवरी को चुनाव हुए थे. मंगलवार को नागपुर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत सभागृह में सुबह से मतगणना शुरू हुई. मतगणना शुरू होते हैं विभिन्न पैनल के विद्यार्थी संगठन और सदस्य यूनिवर्सिटी के बाहर सुबह से ही खड़े रहे देर रात तक सभी विद्यार्थी यूनिवर्सिटी परिसर में ही रहे.

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
08 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 1,08,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above