Published On : Fri, Mar 24th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

खामला में बड़े ही धूमधाम से चेट्रीचंड्र महोत्सव मनाया गया


नागपूर, खामला मे इस साल भी बडी धूमधाम से चेटरीचंड महोत्सव मनाया गया,वरूण अवतार सांई झूलेलाल जयंती पर यह पर्व मनाया जाता है, सभी खामला वासियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, पूज्य सिंधी पंचायत कार्यालय से भव्य स्कूटर रैली निकाली गई, जो पूरी सिंधी कॉलोनी खामला का भ्रमण कर श्री उदासी दरबार खामला में समापन किया गया, पूज्य सिंधी पंचायत कार्यालय में सभी सिंधी समाज ने मिलकर साईं झूलेलाल जी की पूजा अर्चना की, श्री संजय उदासी द्वारा आरती, पल्लव, व अरदास की गई, संपूर्ण विश्व में सुख शांति हो सभी की मनोकामना पूर्ण हो ऐसी भगवान श्री झूलेलाल साईं से प्रार्थना की, पूज्य सिंधी पंचायत के सभी पदाधिकारियों ने मिलकर स्कूटर रैली को हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।

इसके पहले 21, 22 मार्च को श्री उदासी दरबार में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसमें सभी महिलाओं, बच्चों, और बड़ो ने बड़े शानदार तरीके से डांस, नृत्य, मिमिक्री आदि की

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सभी को श्री उदासी दरबार में पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, श्री उदासी दरबार में होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन विनोद जेठानी ने किया, पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल द्वारा यह प्रस्तुति की गई थी, संपूर्ण खामला महिला मंडल द्वारा पल्लव साहेब व प्रसाद वितरण किया, खामला में होने वाले इस महोत्सव में सभी खामला वासी सहभागी बने और सभी ने इस कार्यक्रम सफल बनाने के लिए सभी ने अपना अपना योगदान दिया,
श्री मोहन चावला, दिलीप मंघनानी, घनश्याम रामचंदानी, उत्तम गलानी, विनोद जेठानी, नारायण आहूजा, प्रताप लालवानी, किशनचंद (बब्बु) लालवानी, संजय बुधरानी, शोभराज आहूजा, हरबक्श वरयानी, अशोक छत्तानी, आनंदराम आसुदानी, लधाराम धामेचा, अनिल गाजरानी, खियल छुगानी, सन्मुख आहुजा, विनोद चावला, संजय करमचंदानी, शंकर फुलवधानी, नरेश शर्मा, किशोर मंगलानी, ने सभी को शुभकामनाओं के साथ धन्यवाद किया,

पूज्य सिंधी पंचायत महिला मंडल के पदाधिकारियों ने संपूर्ण महोत्सव को सफल बनाया डॉ. पुष्पा उदासी, विनीता चेनानी, संगीता मंघनानी, निशा चावला, पूजा शर्मा, ज्ञानी जेठानी, मीना गाजरानी, मधु आहूजा, रानी आहूजा, मीना आहूजा, राखी रामचंदानी, शोभा भागिया, कमला छत्तानी, ममता धामेचा, मानसी जेठानी, पायल हेमनानी, शिखा केवलानी, ने संपूर्ण सहयोग किया, काजल गाजरानी आसुदानी व वर्षा शंभूवाणी के सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया मंच संचालन निशा चावला ने किया डॉ पुष्पा उदासी विनीता चेनानी संगीता मंघनानी व अनिल गजरानी विनोद जेठानी उत्तम गलानी घनश्याम रामचंदानी ने सभी खामला वासियों का धन्यवाद किया

Advertisement
Advertisement