Published On : Sat, Apr 6th, 2019

खामला में चेट्रीचंड्र झूलेलाल महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है।

Advertisement

यह महोत्सव 4 अप्रेल से 6 अप्रेल तक रखा गया है.आज खामला के सभी बच्चों व महिलाओ ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया और अपने विशेष अंदाज में सिन्धी डान्स व वेशभूषा में अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी व ग्रुप डान्स भी प्रस्तुत किया सिंधी संस्कृति का माहौल देखते बना।

काजल आसुदानी व अंजली शंभुवानी ग्रुप ने अपने अंदाज में डान्स पेश किया। यह कार्यक्रम श्री उदासी दरबार खामला में किया जा रहा है यह आयोजन विनोद जेठानी व पूज्य सिन्धी पंचायत महिला मडंल खामला की ओर से किया जा रहा है

इस महोत्सव में खामला पंचायत के पदाधिकारियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर इस कार्यक्रम की शुरुआत की श्री नारायन आहुजा,अनिल गाजरानी, मोहन चावला, आनंदराम आसुदानी, रमेश नाथानी, अशोक छत्तानी, मनोज परसवानी, दिलीप मंघनानी, घनश्याम रामचंदानी, उत्तम गलानी, रमेश धनवानी, सन्मुख आहुजा, व पूज्य सिन्धी पंचायत महिला मंडल के सभी पदाधिकारी डाॅ. पुष्पा उदासी, पुजा शर्मा, विनिता चेनानी, मधु आहुजा, संगीता मंघनानी, मानसी जेठानी, मीना आहुजा, राखी रामचंदानी, निशा चावला, मनीषा बेलानी, रानी आहुजा, मंजू गाजरानी, रानी थदानी, ममता धामेचा, हेमा पंजवानी, अन्य सभी महिलाएं उपस्थित रही।