Published On : Thu, Mar 15th, 2018

काटोल रोड चौड़ा करने के लिए तोड़ी जाएंगी 400 दुकानें, 300 घर, हजारों लोग होंगे बेरोजगार

Advertisement

नागपुर: काटोल रोड चौक की करीब 400 दुकानें, 300 घर, 4 पेट्रोल पंप, बौद्ध विहार, हनुमान मंदिर, सत्यनारायण मंदिर रोड चौढ़ा करने के लिए तोड़े जानेवाले हैं. जिसके कारण दुकानदारों ने विरोध करना शुरू कर दिया है. गिट्टीखदान बचाओ व्यापारी एवं रहवासी संघर्ष समिति के सदस्यों की जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले एनएचएआई ने जाहीरनामा समाचारपत्र में दिया था. जिसके बाद सभी दुकानदार और नागरिक एनएचएआई के कार्यालय गए. अधिकारियों ने इस दौरान मंजूर नक्शा दिखाया, प्रोजेक्ट रिपोर्ट दिखाई और यह भी जानकारी दी कि टेंडर भी जारी हो गया है. काटोल रोड चौक से लेकर काटोल तक रोड बननेवाला है. जिसके कारण दोनों तरफ से 25-25 फीट रोड बढ़ाया जाएगा. एनएचएआई इसको 45 मीटर करनेवाला है. दुकानदारों का कहना है कि पहले ही यह सड़क काफी चौड़ी है. ऐसे में इसको और चौड़ा करने की जरूरत नहीं है.

अगर करना भी है तो काटोल रोड से सड़क चौड़ी न करते हुए काटोल नाके से सड़क को चौड़ा किया जाए. जिससे की दुकानों और घरों को तोड़ने की नौबत न आए. इस मांग को लेकर सभी दुकानदार विधायक सुधाकर देशमुख से भी मिले. उन्होंने सभी दुकानदारों को आश्वसन दिया है कि दुकानें टूटने नहीं देंगे और उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से 17 मार्च को मिलने का समय भी लिया है. इस निर्णय को लेकर सभी दुकानदारों ने गिट्टीखदान, फ्रेंड्स कॉलोनी, बोरगांव में 17 मार्च को बंद का एलान किया है. इन दुकानों से हजारों लोगों का रोजगार भी जुड़ा हुआ है और कई लोगों के घर भी इन दुकानों की वजह से ही चलते हैं. अगर इनकी दुकानें सड़क बनाने के लिए टूटती हैं तो इन पर भुखों मरने की नौबत आ जाएगी.

Gold Rate
29 April 2025
Gold 24 KT 96,200/-
Gold 22 KT 89,500/-
Silver / Kg 97,200/-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement
Advertisement