Published On : Wed, Jan 2nd, 2019

13 जनवरी को मैराथन में दौड़ेंगे काटोल के नागरिक

नागपुर– ‘ काटोल रन्स फॉर हेल्थ ‘ मैराथन का आयोजन 13 जनवरी को काटोल में किया जा रहा है. इस मैराथन में 5 से लेकर 10, 11 से लेकर 18,19 से लेकर 40 और 41 से लेकर 60 वर्ष के प्रतियोगी शामिल हो सकते हैं. इसमें 10 किलोमीटर का पावर रन, 5 किलोमीटर का ऑरेंज सिटी रन, 3 किलोमीटर फॅमिली रन शामिल रहेगा. इसमें मुख्य रूप से ब्रांड अम्बेसेडर के रूप में नितिन फुके मौजूद रहेंगे.

यह जानकारी मैराथन के प्रवीण लोहे ने एसजेएएन में आयोजित पत्र परिषद में दी गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष इसका आयोजन 25 फरवरी को हुआ था. जिसमें 700 लोगों ने हिस्सा लिया था.

Gold Rate
19 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,10,300 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,600 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,600/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इसमें 1500, 1000 और 500 रुपए का पुरस्कार शामिल है. इसमें सभी कैटगरी में पुरस्कार हैं. लेकिन 41 वर्ष के ग्रुप में केवल ट्रॉफी दी जाएगी. आयोजकों ने बताया कि इस बार इस मैराथन में 1200 लोगों के दौड़ने की उम्मीद आयोजकों ने जताई है. सभी फिनिशर्स को मेडल, सर्टिफिकेट, और रिफ्रेशमेंट दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement