Published On : Thu, Jul 2nd, 2020

काटोल : एक और कोव्हिड 19 कोरोना पाॅजीटीव पेशन्ट मिलने शहर बढी दहशत

Advertisement

– काटोल शहर के चौबे लेआऊट कंटेन्मेंट जोन घोषित,संक्रमित सहीत 86 लोगों को किया क्वारंटाइन जिसमें 64 नागपूर 21 लोगों पारडसिंगा भेजा गया

काटोल : काटोल शहर लागत कुछ दिनों पहले काटाेल कोळाली महामार्ग 7 किलोमीटर रिधोरा ग्राम 37 वर्षीय युवक कोरोना पाॅजीटीव पेशन्ट पाया गया था. वहीं उसी गांव के उसके सम्पर्क आये कुल मिलाकर 7 लोगों संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी वहीं पेशन्ट काटाेल काले चौक की उसकी बहन तथा अन्य दो कुनबी पुरा मिलकर 3 लोग कोव्हिड 19 कोरोना पाॅजीटीव पेशन्ट का अभी सिलसिला शांत हुआ ही नहीं तो आज काटाेल शहर के चौबे लेआऊट रेल्वे लाईन शहर के अन्दर का पुराना बायपास में 50 वर्षिय व्यक्ति जो कुछ दिनों बिमार चल रहा था

वहीं काटोल स्थिति एक निजी अस्पताल में कल इलाज के लिए गया था वहीं डॉक्टर द्वारा तुरंत नागपुर जाने को कहा वहीं आज सुबह उसकी रिपोर्ट कोरोना पाॅजीटीव संक्रमित पेशन्ट खबर आते ही काटाेल ग्रामीण अस्पताल के आरोग्य स्वास्थ्य विभाग के वैधकीय अधीक्षक डॉ नरेंद्र डोमके , डॉ सुधीर वाघमारे, डॉ.पराग नांदगावकर काटोल के उपविभागिय आपत्ति व्यवस्थापन विभाग के अध्यक्ष श्रीकांत उंबरकर , तहसीलदार अजय चरडे, थानेदार महादेव आचरेकर, एपीआई राहूल बोंद्रे, तथा नगरपालिका के मुख्याधिकारी अशोक गराटे व स्वास्थ्य विभाग अभियंता रविंद्र रामटेक अग्निशमन अभियंता समिर गणवीर, बांधकाम अभियंता राजेंद्र काळे आरोग्य विभाग विजय ठाकरे करण घिचरिया, कैलास खंते, अविनाश बरसे सफाई कर्मचारी सहीत नगरपालिका के पदाधिकारी उपाध्यक्ष सुभाष कोठे सभापती जितेंद्र तुपकर, राजू चरडे, नगरसेवक प्रशांत श्रीपतवार सहीत संपूर्ण प्रशासन और आरोग्य विभाग एवं नगरपालिका कर्मचारी तुरन्त चौबे लेआऊट कंटेन्मेंट जोन घोषित कर सील किया और फवारणी यंत्रों फवारणी कर सनटाईजर करके एरिया सील किया जिससे नया एक और कोरोना संक्रमण पेशन्ट की बात सामने आते लोगों में दहशत का माहौल बन गया वहीं प्रशासन के भी होश उड़ गये हैं

वहीं जो आज संक्रमित पेशन्ट पाया गया है यह काटाेल नगरपालिकाला के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स गोल बाजार में इलेक्ट्रॉनिक दूकान रहने तथा चौबे लेआऊट स्थिति किराणा दुकान में रोजाना उठना बैठना रहने बहुत से लोगों में सम्पर्क में आने बात सामने आने सबके होश उड़ गये हैं जिससे प्रशासन कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते चौबे लेआऊट कंटेन्मेंट जोन घोषित करने के बाद 86 लोगों क्वारंटाइन किया जिसमें 64 नागपूर तो 21 पारडसिंगा क्वारंटाइन सेन्टर भेजा गया वहीं काटोल शहर के पेठबुधवार के भी छह-सात लोग रोजान उउसके सम्पर्क आने बात सामने आ रही जिसके डॉक्टर तथा प्रशासन को बडी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिससे उनके सामने आज जो नया कोरोना पाॅजीटीव पेशन्ट पाया गया वह शहर में बडा ब्लास्ट होने तथा शहर कोरोना व्हायरस महामारी फैलने की सम्भावना दिखाई दे रही जिससे निपटने के लिए कड़े से कड़े उपाययोजना तथा कड़े रूप कारवाई करने की नौबत आ रही

जो आज मार्केट लोग बेजबाबदारी बेखौफ होकर बगैर मास तथा सोसल डिस्टसनसी का मजाक उडाकर बेवजह घुमते हुए दिखाई दे रहे हैं जिस तरह मुबई, पुणे, नागपूर आदी शहरों जो रोज कोरोना पाॅजीटीव पेशन्ट मिलने की खबरें सुनाई दे रही थी उसी तरह अब काटोल शहर में सुनाई देने बात कही जा रही है जिसके अभी से उपाययोजना करने की जरूरत है वहीं काटोल बाजार पैठ में बंद कर लॉकडाऊन कर अकुश लगाने तथा कड़े नियमों की दिशा निर्देश जारी करने की जरूरत है आन पडी जिससे अभी कुछ दिन पहले कोरोना मुक्त शहर करने के लिए चार दिनों तक जनता कर्फ्यू लगा गया परन्तु अभी शहर कोरोना मुक्त हुआ है तो आज 50 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित खबर से शहर में दहशत का माहौल बन गया है। इसलिए तुरंत कुछ उपाययोजना जनता द्वारा स्वयम करने की जरूरत है।